दुर्ग : जिला चिकित्सालय की जीवनदीप समिति की बैठक में लिये गये अनेक निर्णय

 दुर्ग 23 दिसम्बर 2013

कलेक्टर एवं जीवनदीप समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ब्रजेश चन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में आज जिला कलेक्टोरेेट कक्ष में जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न हुई है। उक्त बैठक में जीवनदीप समिति के माध्यम से जिला चिकित्सालय में बायोमेडिकल बेस्ट कार्नर बनाने सहित अन्य महत्वपूर्ण  निर्णय लिए गए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, सिविल सर्जन एवं जीवनदीप समिति के सचिव डॉ. प्रवीण चंद अग्रवाल सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
जीवनदीप समिति जिला चिकित्सालय दुर्ग की कार्यकारिणी की बैठक में  सिविल सर्जन एवं जीवनदीप के समिति के सचिव डॉ. अग्रवाल ने पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जीवनदीप समिति की कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडे अनुसार समिति द्वारा जीवनदीप समिति के अंतर्गत स्टाफ नर्स/रेडियोग्राफी के रिक्त पदों  सहित जीवनदीप समिति के लेखा-जोखा, कैश बुक, लेजर तैयार करने एवं उन्हें व्यवस्थित करने के लिए एक प्रशिक्षित लेखापाल पारिश्रमिक राशि पर रखने की सहमति सदस्यों द्वारा दी गई। बैठक में जिला चिकित्सालय के लिए सफाई, निविदा आमंत्रण तथा जिला चिकित्सालय के लिए भोजन निविदा आमंत्रण के लिए भी सहमति दी गई। इसी प्रकार बायोमेडिकल बेस्ट कार्नर बनाने हेतु स्टैण्ड की क्रय करने तथा पोषण पुनर्वास केन्द्र दुर्ग हेतु दो स्टाफ नर्स की संविदा नियुक्ति के संबंध में भी निर्णय लिया गया। बैठक में कलेक्टर श्री ब्रजेश चंद्र मिश्र ने उक्त रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु भर्ती नियम के अनुसार करने तथा सामग्री क्रय हेतु क्रय नियमों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में निर्धारित समय पर चिकित्सक एवं स्टाफ उपलब्ध रहे, इस विशेष ध्यान रखा जाए।