घायलों को लेने जा रही 108 हुई दुर्घटनाग्रस्त..एम्बुलेंस चालक की हो गई मौत.. EMT गम्भीर!..

दुर्ग-भिलाई…जिले में देर रात सड़क हादसे में घायल हुए लोगो को लेने जा रही संजीवनी 108 भी दुर्घटना का शिकार हो गई..और इस हादसे में संजीवनी 108 के वाहन चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई..जबकि वाहन में सवार इएमटी गम्भीर रूप से घायल हो गया..

जानकारी के मुताबिक कल देर रात जामुल में हुए सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद संजीवनी 108 घायलो को लेने के लिए निकली थी..इसी दौरान भिलाई 3 थानाक्षेत्र के हथखोज के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक से बचने के लिए संजीवनी 108(एम्बुलेंस) के वाहन चालक गोपाल पांडे ने एम्बुलेंस को साइड किया और इसी दौरान एम्बुलेंस खड़ी ट्रेलर से टकरा कर पलट गई..जिसके बाद आनन -फानन में एम्बुलेंस चालक व ईएमटी को गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे अस्पताल पहुँचाया गया था..जहाँ इलाज के दौरान एम्बुलेंस चालक गोपाल पांडे ने दम तोड़ दिया..जबकि ईएमटी मानसिंह बघेल की हालत नाजुक बनी हुई है..

बता दे कि प्रदेश में 108 की सुविधा के लिए जीवीके कम्पनी द्वारा एम्बुलेंस वाहन और कर्मचारी उपलब्ध कराए गए है..लेकिन मेंटनेंस के अभाव में एंबुलेंस वाहन समय से पहले ही कंडम हो गए है..और बीती रात जो सड़क हादसा हुआ उसकी भी वजह एम्बुलेंस में आई तकनीकी खराबी ही बताई जा रही है..जिसकी कीमत एम्बुलेंस चालक को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी है..