कन्या आवासीय विद्यालय में लगी भीषण आग.. भीतर रखा सारा सामान जलकर खाक

दंतेवाड़ा। जिले में संचालित एक आवासीय विद्यालय में आगजनी की घटना सामने आई है। गीदम ब्लॉक के अंतर्गत कारली स्थित कन्या पोटा केबिन आश्रम में बीती रात भीषण आग लग गई। इस घटना में आवासीय विद्यालय में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।

हालांकि, आगजनी की इस घटना में किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की जानकारी नहीं है। कोरोना संकट काल की वजह से पिछले कई महीनों से आश्रम की सभी छात्राएं अपने घरों को चली गईं हैं। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से बच गया। बताया जा रहा है कि कारली स्थित कन्या पोटा केबिन में देर रात करीब 2 से 3 बजे के बीच अचानक आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते पूरे आवासीय विद्यालय को इसने अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आगजनी के चलते पोटा केबिन आश्रम का अधिकांश सामान, फर्नीचर व सरकारी रिकार्ड आदि जल गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल की टीम द्वारा काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझाने से पहले ही पोटा केबिन का बड़ा हिस्सा आग की चपेट में आ चुका था जिससे आश्रम में काफी नुकसान हुआ है।