थाना प्रभारी के करतूत की शिकायत आईजी से : ब्राह्मण समाज का विरोध तेज

अम्बिकापुर

कोरिया जिला के जनकपुर थाना फेडरीक केरकेट्टा के द्वारा एक ब्राह्मण युवक की जनेव तोड़ने व धार्मिक संप्रदायिक अपमान करने के विरोध में सरगुजा सर्व ब्राम्हण समाज ने शुक्रवार के दिन आईजी को ज्ञापन सौपा है। ब्राम्हण समाज के मुताबिक जनकपुर निवासी पंडित धनीराम शुक्ला व महिलाओ कें साथ मर्यादित व्यवहार करते हुए पंडित धनीराम शुक्ला के पहने जनेव को थाना प्रभारी जनकपुर फेडरीक केरकेट्टा व उनके सहयोगी पुलिकर्मी द्वारा हाथ से तोड दिया गया । उपस्थित महिलाओं के साथ अपमान जनक सभा मर्यादित व्यवहार किया गया । जिससे ब्राम्हण समाज के साथ साथ हिन्दुु सामुदाय की धार्मिक भावना आहत हुई है।

सनातन धर्म के सोलह संस्कारों में से एक कुमुख संस्कार जनेव संस्कार होता है, जिसे जान बुझ कर थाना प्रभारी केरकेट्टा व उनकें सहयोगियों द्वारा जनेव तोड़कर सनातन समाज को अपमानित करने का अपराधिक कृत्य किया गया है। समाज ने थाना प्रभारी श्री केरकेट्टा एवं सहयोगियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त करने की मांग की है। इतना ही नही ब्राह्मण समाज की ओर से आईजी को ज्ञापन देने पंहुचे समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी विवेक दुबे नें कार्यवाही ना होने पर विरोध को और तेज करने की चेतावनी भी दी है।