जड़ी-बूटी से कराया इलाज..अस्पताल पहुँचते ह्यो गई 4 माह की मासूम की मौत

 

अम्बिकापुर@NilayTripathi बतौली क्षेत्र के पोडी कला निवासी ग्रामीण की चार माह की बच्ची की अचानक बुधवार सुबह असामयिक परिस्थितियों में मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली लाए जाने के बाद प्राथमिक जांच के उपरांत ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक के मुताबिक वह निमोनिया से पीड़ित थी।परिजन उसका जड़ी बूटी से इलाज करा रहे थे ।

जानकारी के अनुसार क्षेत्र के कालीपुर के पास पोडीकला निवासी जगेश्वर उरांव की चार माह की पुत्री दीपिका बुधवार रात बारह बजे तक काफी स्वस्थ थी। वह मां का दूध पीने के बाद सो गई थी। अचानक चार बजे सुबह उसे शारीरिक तकलीफ होने लगी। वह गंभीर होती चली गई और सुबह आठ बजे तक उसकी मौत हो गई ।परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली ले आए थे ।लेकिन प्राथमिक जांच के उपरांत ही चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले के संबंध में बीएमओ अखिलेश भारत ने बताया कि वह पिछले 4 माह से निमोनिया से पीड़ित थी। परिजन उसका इलाज जड़ी बूटी के माध्यम से करा रहे थे ।उसकी जीभ में कुछ हरी पत्तियां पाई गई हैं ।पोडी कला के जिस क्षेत्र में उक्त लोग निवास करते हैं वह दूरस्थ अंचल है ।वहां से संजीवनी एक्सप्रेस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जाने तक काफी देर हो चुकी थी ।बच्चे के इलाज में परिपक्वता बरती जाती तो उसकी जान नहीं जाती।