कोरबा मे फिर एक प्लांट मे लगी आग से मची तबाही…. 7 मजदूर अस्पताल मे …

कोरबा  जिले के SV पावर प्लांट में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई । आग लगने के कारण प्लांट में अफरातफरी मच गई और यहाँ काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई । इस घटना में जहा कंपनी को लाखों का नुकसान हो गया । जानकारी के मुताबिक आग लगने की भगदड और आग मे सुलसने से प्लांट मे काम करने वाले 7 मजदुर घायल हो गए ।  जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।  इनमे से एक की हालत गंभीर बताई गई है।

दरअसल SV पावर प्लांट कोरबा के हरदीबाजार चौकी क्षेत्र मे स्थित है ।  जहां रविवार की दोपहर करीब 1 बजे उस वक्त आग लग गई , जब प्लांट के जीटी सेक्सन में शॉर्ट सर्किट हो गया । इधर अचानक आग ने देखते ही देखते उग्र रुप ले लिया  और यहाँ काम कर रहे मजदूरों मे भगदड मच गई। इस दौरान मजदूरो ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई ।  लेकिन प्लांट सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार प्लांट के 7 मजदूर दम घुटने के कारण बेहोश हो गए थे वही एक महिला आग मे झुलस गई थी। जिसके बाद सभी को  इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है । SV पावर प्लांट मे  भयंकर रूप धारण करने के बाद आनन फानन मे पहले दीपका नगर पालिका और  SECL के दमकल को बुलाया गया । लेकिन आग पर नियंत्रण नही हो पा रहा था। लिहाजा इस प्लांट मे लगी आग को बुझाने के लिए पुलिस और प्रशासन ने जिले भर की दमकलों को बुलाया , जिसके बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया गया, हांलाकि आग के भंयकर रुप को किसी तरह से कम तो किया गया । आग लगने की इस घटना के बाद प्लांट मे लाखो के नुक्सान की आशंका जताई जा रही है।