28 नग ATM कार्ड सहित 4 आरोपी गिरफ्तार.. फिर जुड़े बिहार और झारखंड से तार…

अंबिकापुर सरगुजा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है.. इस कार्यवाही में कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक बोलेरो में बिहार व झारखंड निवासी चार आरोपियों को हिरासत में लिया है.. पकडे गए आरोपियों के पास से एक बोलेरो, 28 एटीएम कार्ड और 51 हजार रुपये नगद बाराद किये है.. दरअसल अंबिकापुर के डिगमा निवासी दुर्गेश कुमार ठाकुर के साथ रिंग रोड चोपड़ापारा स्थति एटीएम में धोखे से कार्ड बदलने की वारदात हुई थी.. और जब उनके एकाउंट से पैसे कटने का मैसेज मोबाइल पर प्राप्त हुआ तब जानकारी होने पर दुर्गेश ने मामले की शिकायत पुलिस से की थी.. और इसी मामले की तफ्तीश में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है..

गौरतलब है की शिकायत मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक हिमांशु गुप्ता ने आरोपियों को पकड़ने के सख्त निर्देश दिए थे.. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक आर एस. नायक व उप पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू के निर्देशन में नगरपुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थाना प्रभारी विनय सिंह बघेल और क्राइम ब्रांच को मामले की जांच में लगाया था.. और लगातार नाकेबंदी करने के बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है.. इस कार्यवाही में कोतवाली थाने से उपनि. सुरेश चन्द मिंज, प्रमोद यादव, प्रधानआर. प्रवीण राठौर, आर.दिवाकर मिश्रा, प्रवीन्द सिंह, सम्मी साकेत तिवारी, अरविन्द मिंज सहित क्राइम ब्रांच से प्रभारी भूपेश सिंह, धीरज गुप्ता, राम अवध सिंह, उपेन्द्र सिंह, जयदीप सिंह, विकास सिंह, दशरथ राजवाड़े, अमित विश्वकर्मा, बृजेश राय, जितेश साहू, राकेश शर्मा सक्रीय रहे..