जनसंपर्क कार्यालय के समाचार

छत्तीसगढ़ शासन जनसम्पर्क कार्यालय सरगुजा संभाग-अम्बिकापुर समाचार कमिश्नर ने किया संभागायुक्त एवं अपर आयुक्त के मध्य कार्य विभाजन  

अंबिकापुर- सरगुजा संभाग के कमिश्नर डां. बी.एस. अनंत द्वारा 4 सितम्बर 2012 के कार्यालयीन आदेश को अधिक्रमित करते हुए आयुक्त एवं अपर आयुक्त सरगुजा संभाग के मध्य कार्य विभाजन किया गया है। कमिश्नर कार्यालय से जारी आदेश के तहत सरगुजा संभाग के आयुक्त द्वारा सरगुजा जिला में अनुविभाग अम्बिकापुर की तहसील अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर एवं लुण्ड्रा (धौरपुर), सम्पूर्ण सूरजपुर एवं जशपुर जिला के राजस्व प्रकरणों में कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा पारित आदेशों के विरूद्ध अपील एवं पुनरीक्षण प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। संभाग के सभी जिलों के पंचायत राज अधिनियम एवं स्टाम्प अधिनियम के विरूद्ध पारित आदेशों के विरूद्ध अपील एवं पुनरीक्षण प्रकरणों का निराकरण, संभाग के समस्त जिलों से आने वाले प्रकरण जो शासन को प्रेषित किए जाने है, का परीक्षण कर शासन को प्रेषित, शस्त्र लाससेंस एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा आयुध अधिनियम के तहत पारित आदेशों के विरूद्ध प्रस्तुत अपील प्रकरणों का निराकरण एवं संभाग के समस्त जिलांे के विभागीय जांच प्रकरणों में कर्मचारियांे एवं अधिकारियों द्वारा छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील)नियम 1966 के नियम 23/29 के तहत प्रस्तुत अपील, पुर्नविलोकन प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इसी प्रकार अपर आयुक्त सरगुजा संभाग द्वारा सरगुजा जिले के अनुविभाग सीतापुर की तहसील सीतापुर, मैनपाट एवं बतौली, सम्पूर्ण कोरिया एवं बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजस्व प्रकरणों में कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा पारित आदेशों के विरूद्ध अपील एवं पुनरीक्षण प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। समाचार क्रमांक 1371/2013 —-0—- समाचार विधानसभा निर्वाचन विधानसभा क्षेत्र अम्बिकपुर हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त अम्बिकापुर 05 दिसम्बर 2013/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर. प्रसन्ना द्वारा 2 नवम्बर 2013 के आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए क्रेडा सरगुजा के मुख्य कार्यपालन अभियन्ता श्री आर.एस. भाकुनी को विधानसभा क्षेत्र-10 अम्बिकापुर के मतगणना कार्य हेतु अतिरिक्त सहायक रिटर्निग आॅफिसर नियुक्त किया गया है। कलेक्टर ने बताया है कि पूर्व में जारी आदेश में श्री भाकुनी को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-9 लुण्ड्रा का अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया था। समाचार अस्पताल परिसर से 6 और 7 दिसम्बर की रात में हटाए जाएंगे मधुमक्खी के छत्ते अम्बिकापुर

 

 6और 7 की मध्य रात्रि हटाए जाएगे मधुमक्खी के दर्जनो छत्ते।।

अंबिकापुर

कलेक्टर के निर्देशानुसार सिविल सर्जन सह अस्पताल के मुख्य अधीक्षक डाॅ. जायसवाल ने इस संबंध में बताया है कि रात में मधुमक्खी के छत्तों को हटाने के दौरान बिजली की आपूर्ति बाधित हो सकती है। उन्होंने अस्पताल परिसर के आसपास के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए सतर्कता बरतने कहा है।

 

समाचार कृषि संकाय के विद्यार्थियों ने किया शैक्षणिक भ्रमण अम्बिकापुर

अंबिकापुर

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन अम्बिकापुर के कक्षा ग्यारहवीं कृषि संकाय के विद्यार्थियों को गत दिवस शैक्षिक भ्रमण कराया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाईन के प्राचार्य ने बताया है कि व्याख्याता श्रीमती डी.एक्का एवं विज्ञान शिक्षक श्री विनोद पवार के नेतृत्व में विद्यार्थियों को राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय, पिल्खा डेयरी तथा मौसम विज्ञान केन्द्र अजिरमा ले जाया गया। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्रों का मार्गदर्शन कृषि महाविद्यालय अजिरमा के अधिष्ठाता श्री आर.वी.एस. सेंगर तथा डेयरी मालिक श्री कमलेश गुप्ता ने किया। प्राचार्य ने बताया है कि सर्व प्रथम पिल्खा डेयरी पहुचने पर छात्रों को गायों की एचएफ, जर्सी तथा साहिवाल नस्लों से परिचय कराते हुए उनकी शारीरिक बनावट तथा दुग्ध उत्पादन क्षमता के विषय में समझाया गया। पिल्खा डेयरी में ही छात्रों को केंचुआ खाद बनाने की प्रक्रिया, मत्स्य पालन एवं कुक्कुट पालन के विषय में जानकारी दी गई। राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय के कृषि अनुसंधान केन्द्र में छात्रों ने विभिन्न कृषि यंत्रों, फलदार वृक्षांे की स्मिों, कलम पद्धति से पौधे लगाना, ग्रीन हाउस, कम्पोस्ट खाद बनाने की प्रक्रिया, रेगिस्तानी पौधों के प्रकार, नव अनुसंधानित चाय के पौधे, काफी का पौधा, विभिन्न औषधियों कपौधे, टिशु कल्चर पद्धति से बीज अनुसंधान की प्रक्रिया, बाटल-ब्रश-गुलदस्ता प्रक्रिया, मधुमक्खी पालन आदि विषयों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। मौसम विभाग से छा-छात्राओं ने वर्षा मापी यंत्र तथा मौसम संबंधी आंकड़ों का कम्प्यूटर पर प्रदर्शन देखा।

 

 

 समाचार मतगणना पर 8 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित अम्बिकापुर

अंबिकापुर-  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आर. प्रसन्ना द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2013 के मतगणना दिवस 8 दिसम्बर 2013 रविवार को मतगणना स्थल क्षेत्र को शुष्क दिवस घोषित किया। मतगणना स्थल अम्बिकापुर स्थिति समस्त देशी- विदेशी मदिरा, एफएल-2, एफएल-3 (होटलबार) एवं एफएल-8 की दुकानें, लायसेंस एवं मद्य भण्डारण भाण्डागार 8 दिसम्बर रविवार को पूर्णतः बंद रहेंगी। उन्होंने बताया है कि शुष्क दिवस में मतगणना स्थल अम्बिकापुर के किसी भी अधिकृत एवं अनाधिकृत स्थानों से मदिरा का अवैध निर्माण, आधिपत्य, परिवहन, क्रय-विक्रय, भण्डारण एवं तस्करी न हो, इस पर पूर्ण नियंत्रण रखा जाए। शिकायत प्राप्त होने पर सक्ती से रोक लगाई जाए एवं उन्हें जप्त करने की कार्रवाई की जाए। जिला दण्डाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक सरगुजा को शुष्क दिवस में मदिरा दुकानें एवं बार लायसेंस पूर्णतः बंद रहे, इस हेतु अधीनस्थ थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश देने का आग्रह किया है। जिला दण्डाधिकारी ने आबकारी उप निरीक्षक को भी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने कहा है।