मोबाईल चोर गिरफ्तार.. खरीददारों पर कोई कार्रवाई नही..!

सीतापुर अनिल उपाध्याय-एक माह पूर्व शुभ मोबाईल में सेंधमारी कर मोबाईल चोरी करने वाले चोर को दुकान संचालक ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने चोर के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया जहाँ से जमानत निरस्त होने के कारण उसे जेल भेज दिया जबकि चोरी के मोबाइल खरीदने वालों पर पुलिस ने फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है।।
गौरतलब है कि विगत 25 फरवरी को देर रात हाईस्कूल के सामने मौजूद शुभ मोबाइल में सेंधमारी कर चोरो ने नौ नग कीमती मोबाइल पार कर दिया था।इस घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा सबूत के तौर पर दुकान संचालक  ने सी सी टीव्ही फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया था।पुलिस अपने स्तर पर इस मामले में हाथ पैर मारती रही लेकिन सफल नही हुई।इसी बीच पीड़ित पक्ष को चोर के सम्बंध में सुराग लगा और उन्होंने अपने तरीके से पता लगा संदेह के आधार पर देवगढ़ निवासी अनित पैंकरा आ उमान पैंकरा 22 वर्ष से पूछताछ की।पूछताछ के दौरान उसने चोरी की घटना स्वीकार की और घर मे छुपा कर रखे दो नग कीमती मोबाईल दुकानदार के हवाले किया।चोरी के संबंध में पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि इससे पूर्व भी उसने यहाँ दो बार चोरी का प्रयास किया था जिसमे एक बार असफल रहा दूसरी बार में उसे यहाँ सफलता हाथ लगी थी।तीसरी बार भी उसने यहाँ सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया और महँगी मोबाईल पार कर प्रेमिका को देने के बाद बाकी मोबाईल को करीबियों को औने पौने दाम में बेच दिया।पूछताछ के बाद मोबाईल दुकान के संचालक ने पुलिस को खबर कर दो नग मोबाईल समेत आरोपी युवक को उनके हवाले कर दिया।पकड़ में आये चोर को लेकर पुलिस ने चोरी गई बाकी मोबाईलो को जब्त करने आरोपी युवक के बताये अनुसार लोगो के यहाँ छापेमारी की और उनसे चोरी का मोबाईल बरामद किया।
इस संबंध में उपनिरीक्षक आर चंद ने बताया कि पीड़ित पक्ष ने चार नग मोबाईल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जो बरामद होने के बाद पीड़ित पक्ष को आवश्यक कार्रवाई के बाद सौप दिया गया है।इस मामले में आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 457,380 के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ जमानत निरस्त होने के कारण उसे जेल भेज दिया गया।