उपजाऊ जमीन को लेकर ऊपजा था विवाद..एक हुई मौत और चार हुए गिरफ्तार..

कृष्णमोहन कुमार..

बलरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़किमहरी में खेतिहर जमीन की जुताई के मसले पर उपजे विवाद ने हिसंक रूप ले लिया था..और इस हिंसक विवाद का पटाक्षेप तब हुआ जब उक्त खेत की जुताई कर रहे एक अधेड़ को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा..मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है…

दरसल बलरामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बड़किमहरी में 23 जून की सुबह खेत की जुताई कर रहे 55 वर्षीय नन्देनर पिता ननकू चेरवा का विवाद उसके पड़ोसियों से हो गया..विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया ..मौके पर लाठी डंडों से लैस होकर पहुचे नन्देनर के पड़ोसियों मनोहर उर्फ मानो,गुरुदेव,चांदनी, जसपति ने उसकी पिटाई कर दी..जिससे नन्देनर को सिर पैर में गम्भीर चोटें आई थी..नन्देनर को इलाज के लिए बलरामपुर जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई थी..इस वजह से डॉक्टरों ने नन्देनर को अम्बिकापुर रिफर कर दिया था..नन्देनर के सिर पर डंडे का वार इतना गहरा था कि वह कोमा में चले गया था..तथा उसने 25 जून को दम तोड़ दिया..
इधर बलरामपुर थाने में देव साय चेरवा की रिपोर्ट पर पुलिस ने मारपीट का अपराध पंजीबद्ध किया था. जिसमे पुलिस ने नन्देनर की मौत के बाद हत्या की धारा जोड़ी और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी…
वही मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान टी आर कोशिमा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर पंकज शुक्ला, एसडीओपी रामानुजगंज नितेश गौतम के मार्गदर्शन में एक टीम का गठन किया गया..और क्षेत्र में लगातार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कार्यवाही की गई..और पुलिस ने नन्देनर की हत्या के मामले में एक ही परिवार के चार सदस्यों 55 वर्षीय मनोहर उर्फ मानो पिता मेघन राम चेरवा,51 वर्षीया मनोहर की पत्नी जसपति चेरवा,25 वर्षीय मनोहर के पुत्र गुरुदेव,उसकी 23 वर्षीया पुत्री चांदनी चेरवा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है..

इस पुलिसिया कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सीताराम ध्रुव, उप निरीक्षक श्रवण चौबे,उपनिरीक्षक सम्पत पोटाई,सउनि राजेश प्रधान,प्रधान आरक्षक शौकीलाल राज,आरक्षक नारद राजपूत,विनोद यादव,दिगम्बर यादव,रुबेन लकड़ा,रंजन सिह,महेंद्र गुप्ता,बेलसाजर, आलोक कुमार,उदयभान दुबे,महिला आरक्षक पद्मा यादव,रमकल मरावी,सहायक आरक्षक कृष्ण दास हालदार शामिल थे..