जनताना सरकार के गढ़ में रमन सरकार की हुकूमत.. वाकई ये सुराज है..!

बलरामपुर कृष्ण मोहन कुमार- नक्सल गढ़ में जनताना सरकार की नही रमन सरकार की हुकूमत चलती है,ऐसा कर दिखाया है बलरामपुर के युवा कलेक्टर  अवनीश कुमार शरण ने,जहाँ हमेशा नक्सलियों के आमद रफ्त की खबर निकल कर आती है,वहॉ प्रशासन कितना मुस्तैद है,और वे सरकारी योजनाए कितनी महफूज है,जो प्रदेश के जनता के कल्याण के लिए बनी है,यह देखने को मिला आज सबाग के समाधान शिविर में ।

जनताना को मात दी ,रमन सरकार ने….

कहने को तो सामरी तहसील के इस सबाग मे कभी माओवाद का झंडा लहराया करता था,लेकिन बीते कुछ वर्षों में यह इलाका तेजी से विकास के क्षेत्र में  उभर कर आया ,सामरी तहसील के आधा दर्जन गाँव आज भी ऐसे है कि जहाँ बगैर मशक्कत पहुँचपाना सम्भव ही नही,बावजूद इन सबसे परे तत्कालीन एसपी रहे एसआरपी कल्लूरी ने क्षेत्र को लाल आतंक से मुफीद करने में सफलता हासिल की,आपको बता दे कि यह वही इलाका है,जहाँ कभी नक्सलियों की तूती बोला करती थी,यह क्षेत्र छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बसा हुआ है,जहाँ बाक्साइट माइन्स की खदाने है,बॉर्डर होने के लिहाज से कुछ सीमावर्ती गाँव के ग्रामीण पलायन करना चाह रहे थे,जैसे कि चुनचुना,पुंदाग।

नक्सल प्रभावित इलाके में बिछाया जा रहा सड़को का जाल….

लेकिन बतौर कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ,पुलिस  अधीक्षक टी आर कोशिमा,नक्सल आपरेशन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ल ने ग्रामीणों को समझाया ,ग्रामीण आज महफूज है,सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है,पहुँच विहीन क्षेत्रो में सड़कों की जाल बिछाई जा रही है,और इन्ही सबका परिणाम है कि दो वर्षों पूर्व सीएम रमन सिंह की घोषणाओं पर अमल किया जा रहा है,ग्रामीण बेहद खुश है।

समस्याएं तो बाद में ,पहले धन्यवाद साहेब…

ग्रामीणों की खुशी इसी बात से झलकती है,की कभी क्षेत्र में विकास इतने तेजी से नही हुए,आज ग्राम पंचायत सबाग में आयोजित हुए इस शिविर में ग्राम चुनचुना,पुंदाग के लोग भी थे,जो समस्याएं लेकर तो समाधान शिविर में पहुँचे ही थे,इसके अलावा कलेक्टर समेत जिला प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित करने भी पहुँचे।

वन अधिकार पट्टे में आनाकानी ,पटवारी सस्पेंड…

कलेक्टर ने बारी बारी गाँवो की समस्याएं सुनी,उन समस्याओं को समाधान शिविर में मौजूद अधिकारियों को निराकृत करने के आदेश भी दिए,इसके साथ ही कुछ ग्रामीणों की शिकायत थी कि,उन्हें वन अधिकार पट्टा शासन ने जारी किया है,पर पटवारी ने नही दिया,जिस पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल प्रभाव से सबाग के पटवारी कमलेश को निलंबित करने के आदेश कुसमी  एसडीएम बी कुजूर को दिए।