जंगल से भटके कोटरा की हुुई मौत : वन अधिकारी नही दे रहे जवाब

अम्बिकापुर

वन विभाग द्वारा एक ओर  वन्य जीवों को बचाने के लिए  संरंक्षण सप्ताह  मनाया जा रहा है।  वहीं जंगल से भटक कर आज एक कोटरा  की वाटर पार्क  के पास फंसकर मौत हो गई।  इस हादसे मेे कोटरा  को उपचार मिलने मे हुई देरी के उसकी मौत हो गई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  आज सुबह सकालों  क्षेत्र के बीट गार्ड देवेन्द्र  सिंह के क्षेत्र में  एक कोटरा ( हिरन का बच्चा ) वाटर पार्क के  पास  स्थित एक व्यक्ति  के  बाडी में  लगी जाली में  फंसा हुआ था ।  इसकी जानकारी जब बीट गार्ड को दी गई तो वह कोटरा को लेकर  पशु चिकित्सालय  पहुंचा  जहां  बुरी तरह से  घायल कोटरा का  उपचार किया गया ।

यहां उपचार के बाद कोटरा को संजय पार्क  लाया गया ।  उपचार के बाद भी कोटरा की स्थिति  अच्छी नहीं थी  जिस कारण संजय पार्क की  देखरेख करने वाली वन सुरक्षा  समिति के सदस्य  पहले तो उसे  संजय पार्क में नही लेना  चाह रहे थे  क्योकि उन्हें भय था कि  कोटरा की मौत हो जाएगी ।  परन्तु दबाव के  चलते उन्हें  कोटरा को रखना पड़ा और अंततः घायल कोटरा ने  वहां दम तोड़ दिया ।

इस मसले में वन विभाग के डीएफओ , क्षेत्र के वनपरिक्षेत्राधिकारी और तमाम अधिकारी कोई जवाब देने की बजाय मीडिया कर्मियो से मुह छुपाते फिर रहे है। ऐसे में वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह में वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के बारे में कई सवाल उठ रहे है।