हर घर नल : हर घर शौचालय : की चलेगी अम्बिकापुर में योजना

अम्बिकापुर 

शहर स्तरीय सहभागी परामर्शदात्री समूह की बैठक आज महापौर डा. अजय तिर्की के आतिथ्य सम्पन्न हुई । बैठक में यह चर्चा की गई कि खुले में शौच को नगर में पूर्णतः समाप्त करना है।  2011 में नगर की जनगणना के अनुसार पांच हजार नौ सौ अस्सी  शौचालय विहिन परिवार सामने आये थे। इसके तहत सभी घरों में निजी शौचालय का निर्माण किया जाना सुनिश्चित हुआ था ।  राज्य शासन द्वारा हर घर नल , हर घर शौचालय योजना प्रारंभ किये जाने के बाद निगम नें यह निर्णय लिया कि ऐसे परिवार को चिहिंत करें जहां नल नहीं वहां शौचालय के साथ ही भागीरथी नल जल योजना अंतर्गत जल संयोजन का कार्य किया जाना है।  हर घर में शौचालय हों इसके लिए निगम ने कमर कस ली है।

आज बैठक में लिये गये निर्णय पर जल्द ही काम प्रारंभ कर दिया जाएगा । बैठक में सभापति सफी अहमद , अजय अग्रवाल , आयुक्त लवकुश सिंगरौल  , विनोद एक्का , नूरूल अमिन सिद्दीकी , आलोंक दुबें , अनिल प्रसाद , नीतू शर्मा , सावित्री देवी ,  सरिता सिंह , प्रमोद दुबे सहित अन्य उपस्थित थे ।