सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में रासेयो इकाई के दलनायक राहुल गुप्ता सम्मानित

अम्बिकापुर

राजमोहिनी देवी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र अजिरमा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में ग्राम कसकेला जिला-सूरजपुर में लगे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. सी.आर. गुप्ता के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में रासेयो इकाई के दलनायक राहुल कुमार गुप्ता को सम्मानित किया गया। अधिष्ठाता महोदय द्वारा बताया गया कि किस तरह राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र जीवन में अपना महत्त्व रखती है। सभी शिविरार्थियों को शिविर प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। आयोजन के दौरान सर्वश्रेष्ठ  स्वयं सेवक चुने गए दलनायक राहुल ने बताया की कालेज की शुरुआत से ही वो माहाविद्द्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लिए समर्पित रहे है हमेशा होने वाले आयोजनों की जिम्मेदारी उन्होंने बखूबी निभाई है जिसके परिणाम स्वरुप मुझ ये सम्मान दिया गया है जिसके लिए मै सभी का आभारी हूँ..

शिविर के इन सात दिनों में जागरूकता रैली निकाली गई तथा गाँव के समस्याओं का अवलोकन किया गया साथ ही नुक्कड़ नाटक करके लोगों को जागरूक किया गया।इस प्रकार शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील गुप्ता, मयंक पाठक, निखिल,रोहित, चित्रकांत, सुरेश, चरन, लियाकत, निखिल गुप्ता, ओंकार यादव, शिवम, उमेश्वर, नवीन, सुभाष, मनीष, उदित, राहुलकांत, संजय, लता, किरण, रूपा, संजीता, लाईबा, पायल, आयुषी, प्रियंका, शशिता आदि उपस्थित रहे।