छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार गैर जिम्मेदार – भूपेष बघेल

bhupesh baghel , pcc president cg

स्वास्थ्य विभाग में चल रहे रैकेट के सरगना अमर अग्रवाल, संरक्षक रमन सिंह

रायपुर 21 नवंबर 2014
 मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा कांग्रेस की महतारी न्याय यात्रा पर राजनीति करने के सवाल पर प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल ने कहा कि हम तो पीडि़त परिवारों को न्याय मिले, दोषियों पर कार्यवाही हो इसलिये इस महतारी न्याय यात्रा को निकाल रहे है। हमारी यह भी मांग है कि जांच प्रभावित न हो तथा निश्पक्ष जांच हो सके इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल और मुख्यमंत्री रमन सिंह को अपने पदों से नैतिकता के आधार पर स्वतः हट जाना चाहिये। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी बी.के. हरिप्रसाद, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा बिलासपुर नसबंदी कांड से पीडि़त परिवारो से मिले, उनका दुख दर्द जाना और कांग्रेस बिलासपुर नसबंदी कांड के पीडि़तों के साथ अंतिम समय तक खड़ी रहेगी। दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने अस्पताल के दो चक्कर लगाये हैं। रमन सिंह केवल अस्पताल गये, आज तक किसी मृत परिवारों गांव जाने तक की हिम्मत नहीं दिखा पाये। भाजपा के प्रदेष प्रभारी जे.पी. नड्डा प्रभारी थे तब छत्तीसगढ़ में घूमते रहते थे। प्रधानमंत्री विदेष घूम रहे हंैं। भारत लौटने के बाद डाल्टन गंज चुनाव प्रचार करने जा सकते हंै, पर छत्तीसगढ़ में हुई इतनी बड़ी दर्दनाक घटना के बाद उनका दुख दर्द जानने के लिये छत्तीसगढ़ नहीं आना क्या उचित है ? क्या भाजपा के लोग और रमन सिंह राजनीति नहीं कर रहे है ? कांग्रेस तो पीडि़त परिवारों के साथ खड़ी है। राजनीति और पीडि़तों की उपेक्षा भाजपा सरकार कर रही है। नरेन्द्र मोदी को चाहिए छत्तीसगढ़ को न्याय दिलायें। छत्तीसगढ़ के पीडि़तों को तथा जितनी मौते हुयी हैं उनके परिवारों को न्याय दिलायें। केन्द्र सरकार भी राज्य सरकार जितनी ही जिम्मेदार है क्योंकि यह राश्ट्रीय कार्यक्रम है जिसे राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा था। नरेन्द्र मोदी पहले छत्तीसगढ़ सरकार में फैली गंदगी को साफ करें अन्यथा नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान का कोई औचित्य नहीं। स्वास्थ्य विभाग में रैकेट का सरगना अमर अग्रवाल और संरक्षक रमन सिंह ने आज तक बिलासपुर नसबंदी कांड में केवल राजनीति ही की है। इस दुखद घटना के लिये न केवल देष वरन विष्व स्तर पर भत्र्सना हो रही है लेकिन भाजपा की यह गैर जिम्मेदाराना सरकार है जिनको गरीबों के दुख से कुछ फर्क नहीं पड़ता। छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेष बघेल ने कांग्रेस भवन में पत्रकारो से अनौपचारिक चर्चा करते हुये कहा कि भाजपा की सरकार गैर जिम्मेदार सरकार है। बिलासपुर के पास पेंडारी में नसबंदी कैंप लगना ही नहीं था वहां पर नसबंदी कैंप लगाया गया। 2 घंटे में 83 आपरेषन कर दिये गये। 8 नवम्बर को आपरेषन हुआ, 9 नवम्बर को तबियत खराब होने लगी तथा 10 को फिर पेण्ड्रा, गौरेला, मरवाही में आपरेषन किये गये। दवाईयां जलाई गयी, आॅपरेषन थियेटर की सील को कलेक्टर ने तोड़ा है। भाजपा सरकार को जो पसंद है उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं करती तथा जो नापसंद हैं उनके खिलाफ कार्यवाही करती है। जो इस आॅपरेषन कांड में षामिल नहीं हैं उनके खिलाफ कार्यवाही की गयी है। जो शामिल हैं, जो दोशी है उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की गयी। दवाईयों में फंगस पाया गया कोई कार्यवाही नहीं की गयी। जांच उसी जज को सौंपी गयी जिसकी 3) साल से जांच की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गयी है। बिना जांच रिपोर्ट आये केवल एक दवा निर्माता के खिलाफ कार्यवाही की गयी। यह सब राज्य सरकार के गैर जिम्मेदाराना कारनामे हैं। ऐसी स्थिति मे कैसी जांच हो पायेगी। जांच आयोग कितने साल में अपनी जांच पूरी कर रिपोर्ट देगी यह तय नही है। भाजपा सरकार गैर जिम्मेदारी की हदें पार कर चुकी हैं।