शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही.. 1500-2000 लेकर बनाया गया राशन कार्ड,

जशपुरनगर-

ग्राम चराई खारा के ग्रामीणों से उस क्षेत्र के पंच ने राषन कार्ड बनावाने के लिए 1500 से लेकर 2000 रुपए तक की वसूली कर ली। ग्रामीणों ने इस बात की षिकायत लिखित में खाद्य अधिकारियों से जून 2013 और अक्टूबर 2013 में की जा चुका है, फिर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कार्ड बनवाने के लिए गैर कानूनी तौर से पैसे लिए गए, और जब यह बात ग्रामीणों को पता चला कि राषन कार्ड बनवाने के लिए महज 10 से 20 रुपए सरकारी ष्षुल्क अदा करना होता है। तो ग्रामीणों ने इस बात का विरोध किया।
पैसा देकर चराईखारा के पंच पुष्पा गुप्ता के जाल में फंसे ग्रामीणों ने जब इस गैर कानूनी बात की षिकायत खाद्य अधिकारी से करने की बात कही तो पुष्पा गुप्ता ने ग्रामीणों को उनके कार्ड निरस्त करा देने की धमकी देने लगी। लगभग 30 ष्षोषित ग्रामीणों में विरेंद्र कुमार पिता महेष्वर कुमार, मनरखन राम पिता जवाहर राम, षिव प्रसाद पिता हुकुमचंद मंगलवार को कलक्टर के पास षिकायत करने की हिम्मत जुटाई और मामले की षिकायत अपर कलेक्टर से की। उन्होंने कहा कि इस बात की षिकायत खाद्य अधिकारियों से की गई लेकिन उनके तरफ से भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।