इस संस्था ने ठंढ में बाल दिवस के दिन बच्चो को बांटा कम्बल…

अम्बिकापुर समाजसेवी संस्था नया सवेरा सेवा संस्थान के द्वारा आज बाल दिवस के उपलक्ष में मेडिकल कालेज अम्बिकापुर में पचास बच्चो को कम्बल वितरित किया गया.. दरअसल ठण्ड आ चुकी है और इस संस्था ने समाज में लोगो के आर्थिक हालात को परखते हुए, यह काम किया है जाहिर है की ठण्ड है और अमूमन गरीब लोग पैसो के आभाव में कम कपड़ो में ही ठण्ड बिता देते है, अक्सर तेज ठण्ड की वजह से गरीब लोगो की मौत होते भी देखा गया है.. लेकिन नया सवेरा सेवा संस्थान के द्वारा सराहनीय पहल की गई और संस्था ने पचास बच्चों को कम्बल वितरित किये है.. लिहाजा ये बच्चे अब ठण्ड से बच सकेंगे.. लेकिन नया सवेरा संस्था के इस प्रयास से अन्य समाज सेवियो को भी प्रेरणा लेकर ऐसे काम करने चाहिए जिससे वास्तव में गरीब व असहाय लोगो की मदद हो सके.. इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए संस्था की अध्यक्ष श्रीमती चैती अग्रवाल ने बताया की संस्था के द्वारा इस तरह के कार्य समय समय पर किये जाते रहे है.. उन्होंने बताया की पिछले वर्ष ठण्ड के समय में संस्था के द्वारा सौ बच्चो को स्वेटर वितरण किया गया था.. संस्था के द्वारा कम्बल वितरण के दौरान मेडिकल कालेज अस्पताल के डॉ योगेन्द्र अग्रवाल, स्वेता गुप्ता, राकेश अग्रवाल, आकाश गुप्ता, हेमंत जैन, निकिता जैन, नवीन अग्रवाल, अमरनाथ कश्यप सहित अस्पताल के अन्य कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे..