राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ स्थानीय घड़ी चौक में हस्ताक्षर अभियान

अम्बिकापुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली में संचालित हो रही राष्ट्र विरोधी गतिविधियों के खिलाफ स्थानीय घड़ी चौक में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

इस दौरान प्रदेश मंत्री अंकित जायसवाल ने कहा कि इन देशद्रोही छात्र संगठनों एसएफआई व एआईएसए द्वारा जेएनयू विश्वविद्यालय में कश्मीर की आजादी से भारत की बर्बादी तक जंग हमारा जारी रहेगा के नारे व संसद भवन में हमला करने वाले आंतकवादी अजमल को श्रद्धांजलि देकर देश की रखा करने वाले वीर सैनिकों की सहादत को शर्मसार किया है। उनका समर्थन कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देशद्रोहियों की श्रेणी में आते है। तथा ऐसे नेताओं व छात्र नेताओं के साथ क्या करना चाहिए युवा छात्रों को सोचना होगा। विद्यार्थी परिषद् एसएफआई व एआईएसए जैसे देशद्रोही छात्रसंगठनों पर प्रतिबंध लगाने की मांग करती है।

प्रदेश सहमंत्री दीक्षा अग्रवाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है इसकी रक्षा के लिए छात्रों को भी प्राणों की आहुती देनी पड़ी तो हम नहीं चुकेंगे जो देशद्रोही नेता इनका समर्थन करता हैं। उन पर भी देशद्रोह की कार्यवाही करनी चाहिए। विभाग संयोजक निशांत गुप्ता ने कहा कि लोग जिस तरह से इन राष्ट्रविरोधी मुद्दो पर राजनीति कर रहे है वह घोर निंदनीय है। यह एक बेहद संगीन विषय है कि हमारे देश के किसी विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र गलत नारे लगाते है। जिला छात्रा प्रमुख लता जायसवल ने कहा कि इस राष्ट्रद्रोही घटना को राजनीतिक रंग देना उचित नहीं है। इस घटना के विरोध में देश के समस्त नागरिकों को वह चाहे किसी भी जाति, धर्म सम्प्रदाय से हो सबको एक स्वर होकर देशद्रोहियों पर कार्यवाही की मांग करनी चाहिए।

इस दौरान नगर महामंत्री उपेन्द्र यादव, जिला जनजाति प्रमुख कमलेश मोर्को, राजीव रंजन मिश्रा, प्रिंस तिवारी, वैभव खर्रे, अनिकेत गुप्ता, संत नायक, संदीप गुप्ता, रोहित विश्वकर्मा, रवि प्रताप सिंह, महेश्वर तिवारी, शंशाक निगम, राहुल जायसवाल, धीरज लाल गुप्ता, पवन गाईन, कुन्दन गुप्ता, आदित्य सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।