इस बेटी ने बढ़ाया पिता सहित पूरे प्रदेश का गौरव..!

डॉ. निकिता पर जारी डाक टिकट का पुलिस महानिरीक्षक ने किया विमोचन 
अम्बिकापुर
सरगुजा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री हिमांषु गुप्ता ने नये वर्ष के उपलक्ष्य में आफिसर्स क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ. निकिता महावर पर डाक तार विभाग द्वारा जारी डाक टिकट का विमोचन किया। इस अवसर पर सरगुजा संभाग के कमिष्नर  टी.सी. महावर, कलेक्टर भीम सिंह, पुलिस अधीक्षक आर.एस. नायक, वनमण्डलाधिकारी और अधिकारीगण उपस्थित थे।
ज्ञातव्य है कि विश्व डाक दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ परिमंडल द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में डॉ. निकिता महावर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत आयोजित इस प्रतियोगिता के विजेता पर भारतीय डाक तार विभाग द्वारा 5 रूपये का डाक टिकट जारी किया गया है। डाक टिकट में फेयरी क्वीन का चित्र भी प्रदर्शित किया गया है। डॉ. निकिता महावर डेंटिस्ट हैं तथा राष्ट्रीय स्तर पर साफ्ट बाल प्रतियोगिता की खिलाड़ी रह चुकी है। उनकी टीम द्वारा जलांधर में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर छत्तीसगढ का नाम रोशन किया है। ज्ञातब्य है कि वर्ष 2007 में डॉ. निकिता को उनकी बहादुरी के कारनामे के लिए विख्यात सिने अभिनेत्री शबाना आजमी द्वारा गाइफ्रे फिलिप्स ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित किया था और उन्हें 50 हजार रूपये का इनाम तथा प्रसस्ति पत्र प्रदान किया जाता गया था। डॉ. निकिता महावर सरगुजा संभाग के कमिश्नर टी.सी. महावर की पुत्री हैं। ज्ञातब्य है कि नव वर्ष के उपलक्ष्य में आफिर्स क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने डॉ. निकिता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।