इस धान खरीदी केंद्र में किसानो से हो रही अवैध वसूली…

अम्बिकापुर (निलय त्रिपाठी) सीतापुर के अंतर्गत आने वाले धान खरीदी केंद्र में भारी लापरवाही सामने आई है धान खरीदी केंद्र में किसानों के द्वारा धान तौलाई की प्रति बोरी 4 रुपये की दर से मजदूरों को मजदूरी दिया जा रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा धान तौलाई एवं अन्य खर्चे के लिए खरीदी केंद्रों को राशि उपलब्ध कराई जाती है, अन्य जगहों में किसानों से राशि नहीं वसूली जा रही है, वहीं सीतापुर के जिला सरकारी बैंक के अंतर्गत आने वाले प्रतापगढ़ सीतापुर के रुजू ,डूसू , राजापुर एवं वंदना के धान खरीदी केंद्र में किसानों से तौलाई प्रति बोरी 4 रुपये के हिसाब से जबरन वसूला जा रहा है, समस्त धान खरीदी केंद्र के समिति प्रबंधकों के द्वारा नियम को ताख में रखकर अवैध रूप से राशि की वसूली की जा रही है,

जिसकी शिकायत सीतापुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने कलेक्टर को ज्ञापन के द्वारा की.. शिकायत में रोशन गुप्ता ने कलेक्टर को धान खरीदी केंद्रों में चल रहे हैं अवैध वसूली की जानकारी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस तरीके के अवैध वसूली को बंद कराया जाए जिस क्षेत्र के किसानों को असुविधा ना महसूस हो मंडल अध्यक्ष रोशन गुप्ता ने ज्ञापन में प्रतिलिपि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री प्रभारी मंत्री व अनुविभागीय अधिकारी को प्रतिलिपि ज्ञापन सौंपा..