अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ एक युवक गिरफ्तार….

180 नग अवैध नशीली इंजेक्शन के साथ एक आरोपी गिरफ्तार स्पेशल पुलिस टीम सूरजपुर व् थाना झिलमिली की संयुक्त कार्यवाही।

भैयाथान (संदीप पाल)  पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज हिमांशु गुप्ता के मार्गदर्शन में जिले में अवैध कारोबारियों एवम् नशे के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.पी. साय के द्वारा चलाये गये अभियान के तहत आज स्पेशल पुलिस टीम को मुखबिर से सुचना मिला की एक व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध नशीली इंजेक्शन अपने कब्ज़े में रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक के तलाश में ग्राम बस्कर के गोंडवाना चौक थाना झिलमिली के पास आने वाला है। सुचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर.पी.साय को अवगत कराया गया। जिनके मार्गदर्शन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. आर.भगत तथा एसडीओपी मनोज ध्रुव के निर्देशन में स्पेशल पुलिस टीम एवम् थाना झिलमिली के स्टाफ के साथ ग्राम बस्कर के गोंडवाना चौक के पास मुखबिर के बताये हुलिये के एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम भोरेलाल सिंह आत्मज स्व. रूपन सिंह जाति गोंड उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम बस्कर थाना झिलमिली का रहने वाला बताया है। जिसके कब्ज़े से अवैध नशीली इंजेक्शन – एविल इंजेक्शन – 82 नग, लुपीजेसिक इंजेक्शन – 98 नग, कुल – 180 नग अवैध इंजेक्शन बरामद किया गया। जिसकी कुल कीमत करीबन 3120 रूपए बताई जा रही है। जिसे विधिवत संपूर्ण कार्यवाही कर अपराध् क्र. 136/17 धारा 21(ए) एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। अवैध कारोबारियों एवम् नशे के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है, और आगे भी जारी रहेगा।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली दीपक पासवान, स्पेशल पुलिस टीम प्रभारी सहायक उप निरीक्षक सरफराज फिरदौसी, राजेश प्रताप सिंह, विदवा राम यादव, प्रधान आरक्षक विशुन देव पैकरा, तीज राम जांगड़े, आरक्षक दिनेश ठाकुर, कृष्णकांत पांडेय, महेंद्र प्रताप सिंह, विकास पटेल, जगत पैकरा, श्याम सिंह, सीताराम पैकरा, दीपक सिंह, सुशिल मिश्रा, कमलेश मानिकपुरी एवम् सैनिक संतोष शर्मा आदि सक्रिय रहे।