अमित जोगी ने कहा.. भाजपा का शासन ऊँची दुकान फीकी पकवान जैसा है..!

फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन में पहुँचे अमित जोगी का कार्यकर्ताओ ने किया जोशीला स्वागत

अंबिकापुर (निलय त्रिपाठी) विकास खंड मैनपाट के तराई गाँव राजापुर में आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीतापुर पहुँचे विधायक अमित जोगी का स्थानीय विश्राम गृह में जिलाध्यक्ष जयभगवान अग्रवाल के नेतृत्व में जकांछ कार्यकर्ताओ ने जोशीला स्वागत किया। विश्राम गृह में कार्यकर्ताओं से भेट-मुलाकात के बाद अमित जोगी की रैली पूरे लाव लश्कर के साथ राजापुर पहुँची जहाँ आयोजन समिति ने अपने अंदाज में उनका स्वागत किया।

स्वागत पश्चात अमित जोगी ने खेल मैदान में मौजूद दर्शकों का अभिवादन करते हुये कहा कि आज मैं आप सबो के बीच अपने आप को पाकर काफी अभिभूत हुँ और आगे भी आप सभी के बीच आने का अवसर प्राप्त हो यह मेरी प्रबल इच्छा है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुये कहा कि प्रदेश में भाजपा का शासन ऊँची दुकान फीकी पकवान जैसा है सरकार कहती है हमने पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहा दी है लेकिन आज प्रदेश की हालत ठीक इसके विपरीत है। विकास कहि नजर आता नही प्रदेश के पूरे सड़को की हालत किसी से छिपी नही है। अम्बिकापुर से सीतापुर जैसी सड़क तो खराब सड़क मैन अपने जीवन मे आज तक नही देखी। किसानों की भलाई की बात करने वाली इस सरकार में किसानों की हालत भी काफी दयनीय है। प्रदेश के दर्जन भर किसानों ने कर्ज के बोझ तले दबकर आत्महत्या कर ली लेकिन सरकार के कानों में जू तक नही रेंगी। अब वही सरकार किसानों को धान का बोनस देने के नाम पर ठग रही है। प्रदेश के कई जिले आकाल की मार झेल रही है और सरकार उनके जख्मो पर मरहम लगाने के बजाए बोनस उत्सव मना उनके जख्मो को कुरेद रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है आप सभी प्रदेश से भाजपा की सरकार को उखाड़ फेके और हमारी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी)को आशीर्वाद देकर हमे सरकार बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि हम आपके भरोसे को कायम रख सके।

इसके पूर्व अमित जोगी प्रतियोगिता के फायनल मैच में पहुँचे दोनो टिमो के खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर खेल शुरू कराया अमित जोगी ने अपने अंदाज में दर्शकों के बीच बैठ कर मैच का लुत्फ उठाया।इस दौरान हरदीसाँड़ जामझरिया एवं ठेलुपारा के बीच खेला गया प्रतियोगिता का फायनल मैच बराबरी पर खत्म हुआ।आयोजन समिति ने दोनों को सँयुक्त विजेता घोषित करते हुये इनाम की प्रथम राशि 15 हजार एवं द्वितीय राशि 11 हजार दोनो टीमों के बीच बराबर-बराबर बाँट दिया।मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों को इनाम राशि भेंट कर उन्हें अपनी शुभकामनायें दी।

इस अवसर पर पत्थलगांव विधानसभा से विधायक प्रत्याशी जकांछ एम एस पैंकरा,अम्बिकापुर शहर जिलाध्यक्ष दानिश रफीक सुरेंद्र चौधरी बलविंदर सिंह छाबड़ा सेत बड़ा हंसराज अग्रवाल श्रीमती गायत्री बघेल जनपद अध्यक्ष सीतापुर ललीता तिर्की सुनील बखला गौहर अली राजेश गिरी जुबैर अहमद  ललन सोनी इमरान हुसैन अब्दुल हमीद अतहर अली शनि कुशवाहा संदीप गुप्ता सत्येंद्र गुप्ता हसरत रजा शिवशंकर अरुण प्रजापति उमेश धनकी सन्तोष गुप्ता आलमीन अहमद ग़ौसुल रजा यूसुफ पठान तौफीक अहमद पवन अजगले जगत राम विनोद पैंकरा गरुण देव सिंह मिन्हाजुल हुसैन राजू गुप्ता चंदू गुप्ता रूपन जगदम्बा गुप्ता अवधेश गुप्ता गोविंद पासवान सुभाष एक्का पंकज गुप्ता संजय यादव अनिल मिंज सैनाथ जितेंद्र गुप्ता अमित सोनी दीपक तिग्गा एवं काफी संख्या में खेलप्रेमी दर्शक उपस्थित थे