छापा मारकर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा करोडो का पटाखा… प्रदेश की सबसे बड़ी कार्यवाही…

अवैध रूप से रिहायशी इलाके में भंडारित करोडों का फटाक जब्त… ज्यादातर पटाखे चाइनीज
जाँजगीर क्राइम ब्रांच की कार्यवाही.. विस्फोटक अधिनियम के तहत की जा रही कार्यवाही 

जाँजगीर चाम्पा (संजय यादव) जिले में फाटकों के अवैध विक्रय पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की कार्यवाई लगातार जारी है आज भी जाँजगीर क्राइम ब्रांच की टीम ने नैला के पवन इलेक्ट्रिकल में मुखबीर की सूचना पर छापा मारा जहाँ करोडो का पटाखा जब्त किया गया.. जिसमें से ज्यादातर फटाके चाइनीज बताए जा रहे हैं। वहीं यह फटाके जिला मुख्यालय जाँजगीर यानी शहर के बीचों बीच नैला क्षेत्र में भंडारित किए गए थे जो की कभी भी खतरनाक साबित हो सकता था, जब्त फटाकों की अनुमानित कीमत का आंकलन 1 करोड में किया जा रहा है वही प्रदेश का यह सबसे बड़ा पुलिस की कार्रवाई है. पुलिस फिलहाल व्यापारी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाई कर रही है।

दरअसल आज सोमवार 16 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना मिली कि मेन रोड नैला स्थित पवन इलेक्ट्रिकल्स में भारी मात्रा में अवैध पटाखा भंडारण कर रखा गया है सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज चन्द्रा के मार्गदर्शन में एवँ अनु.अधिकारी पुलिस जांजगीर जितेंद्र चंद्राकर के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच एवं चौकी नैला की टीम के द्वारा रेड कार्यवाही की गयी जिसमे पवन इलेक्ट्रिकल्स में भारी मात्रा में अवैध पटाखा मिला पवन इलेक्ट्रिकल्स के संचालक पवन अग्रवाल पिता स्व रघुनाथ अग्रवाल उम्र 50 वर्ष सा मेन रोड नैला चौकी नैला से उक्त पटाखा के संबंध में लायसेंस पेश करने कहा गया जो कि उसके द्वारा 11 क्विंटल पटाखा का लाइसेंस पेश किया गया किन्तु उसके पास भारी मात्रा में क्षमता से अधिक अवैध पटाखा मिला जो लगभग 50 क्विंटल की मात्रा में मिला क्षमता से अधिक मात्रा में रखे पटाखा के संबंध में वह कोई वैध दस्तावेज पेश नही कर सका पवन अग्रवाल के कब्जे से अवैध पटाखा को जप्त कर आरोपी को धारा 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया मामला जमानती होने से एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर आरोपी को जमानत मुचलका पर रिहा किया गया।चौकी नैला में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है, कार्यवाही में क्राइम ब्रांच प्रभारी निरीक्षक राजेश मिश्रा, चौकी नैला प्रभारी उनि महादेव चौहान,सउनि दिलीप सिंह,भुनेश्वर सिंह,आरक्षक लक्ष्मीकांत कश्यप, रेमन सिंह राजपूत,आतिश पारीक,राजेश शर्मा,राजेश कोसले मोहन साहू एवं चौकी नैला स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।*