अब सवा करोड़ का मंदिर बनवायेंगे कम्बल-बाबा..64 फिट ऊंचा 72 खंभ का होगा मंदिर..!

जशपुर जिले की कुनकुरी तहसील क्षेत्र के कुंडोरा गाँव में सवा करोड़ की लागत से भगवान् राधा-कृष्ण का मंदिर निर्माण किया जाएगा.. मंदिर के निर्माण का जिम्मा उठाने वाले कम्बल बाबा उर्फ़ गणेश यादव ने बताया की इस मंदिर के निर्माण में सवा करोड़ का खर्च आयेगा.. और यह यादव समाज का छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा मंदिर होगा..

मंदिर के स्वरुप के सम्बन्ध में बताया गया की श्री कृष्ण की नगरी द्वारिका में द्वारिका धीश का दरबार जिसका जिक्र पुरानो में मिलता है क्योकी वह मंदिर अब समुद्र तल के नीचे जा चुका है.. कृष्ण के उसी मंदिर का स्वरुप जशपुर के इस मंदिर को दिया जाएगा.. इस मंदिर की खासियत यह है की 72 खंभ होंगे और मंदिर की उंचाई 64  फिट होगी.. इसके साथ ही इस स्थान पर 11 मई से 20 मई तक कम्बल वाले बाबा के द्वारा 108 कुण्डीय यज्ञ भी करवाया जाएगा.. मंदिर निर्माण और यज्ञ के आयोजन के पीछे कम्बल बाबा का मकसद समाज कल्याण है ख़ास कर वो यदुवंशियो को धर्म में मार्ग में लाकर उसने शराब सेवन, मांस सेवन से दूर करना चाहते है..