Ambikapur News: माता के दरबार मे मत्था टेक खाद्यमंत्री ने समर्थकों संग मनाया जन्मदिन

फ़टाफ़ट न्यूज़/सीतापुर || अनिल उपाध्याय

सरगुजा…जन्मदिन के अवसर पर मंगरेलगढ़ पहुँचे क्षेत्रीय विधायक एवं खाद्यमंत्री अमरजीत भगत माँ मंगरेलगढ़ीन के दरबार मे मत्था टेक समर्थकों संग अपना जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर खाद्यमंत्री ने माँ मंगरेलगढ़ीन से क्षेत्र की खुशहाली की कामना करते हुए केक काटकर समर्थकों संग अपना जन्मदिन मनाया। ग्राम बतौली के बेलकोटा में गोदाम का लोकार्पण के अवसर पर राइस मिल एसोसिएशन सरगुजा द्वारा भी खाद्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन ने गोदाम की सौगात देने के लिए खाद्यमंत्री का आभार जताते हुए केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। विधायक निवास में महिला काँग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष मनीषा पणिकर के नेतृत्व में केक काटकर खाद्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। सोनी समाज द्वारा भी जयस्तंभ चौक में खाद्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया।

Random Image

इस दौरान सोनी समाज द्वारा लड्डू एवं फलों से तौलकर खाद्यमंत्री का अभिनंदन किया गया।यहाँ के बाद खाद्यमंत्री का काफिला गौरवपथ स्थित हॉटल हीरामणी पहुँचा। जहाँ वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश गुप्ता के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ एवं नगरवासियों ने केक काटकर खाद्यमंत्री का जन्मदिन मनाया गया।

युंका ने रक्तदान कर मनाया खाद्यमंत्री का जन्मदिन-

युंका ने विधानसभा अध्यक्ष मंटु गुप्ता के नेतृत्व में रक्तदान कर खाद्यमंत्री अमरजीत भगत का जन्मदिन मनाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर आयोजित कर युंका पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने 11 यूनिट रक्तदान किया।

इस अवसर पर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा मंत्री प्रतिनिधि गणेश सोनी संदीप गुप्ता अटल यादव बदरुद्दीन इराकी रामप्रताप गोयल सुरेंद्र अग्रवाल अशोक अग्रवाल शिव गुप्ता धरमपाल अग्रवाल सुरेंद्र चौधरी युंका अध्यक्ष मंटु गुप्ता राहुल गुप्ता नरेश फौजी बिगन राम रिंकू प्रधान पुरुषोत्तम दास जयप्रकाश गुप्ता समेत भारी संख्या में काँग्रेसी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।