दुर्घटना को अंजाम देने के बाद.. पुलिस की घेराबंदी से आरोपी फरार

बलरामपुर कृष्ण मोहन कुमार -चांदो मार्ग समलाया मन्दिर के समीप आज दोपहर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने मोटर सायकल को टक्कर मार दी,और इस घटना में मोटर सायकल सवार तीन लोगों में से दो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गए,जिन्हें राहगीरों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया,वही घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गणेशमोड चौकी में दुर्घटना कारित कार को घेराबन्दी कर पकड़ लिया, बावजूद इसके घेराबन्दी कर पकड़ी गई कार से आरोपी कार चालक फरार होने में कामयाब रहा।

अनियंत्रित कार ने ठोकी बाईक….

दरसल आज दोपहर बलरामपुर जिलामुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर समलाया मन्दिर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार क्रमांक सीजी 16 सी एच 9507 बलरामपुर की ओर से जा रही थी,और चांदो की ओर से आ रही मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सी वाय 0858 को टक्कर मार दी,जिसमे मोटर सायकल सवार गढ़वा झारखंड निवासी कलीम अंसारी,नेसार अंसारी को हाथ व पैरो में चोटे आई है,तथा बरतु सिंह को मामूली चोटें आई है।

पुलिस के घेराबन्दी से कार चालक फरार कैसे?

वही इस सड़क दुर्घटना की सूचना के बाद बलरामपुर पुलिस ने घेराबंदी कर दुर्घटना कारित कार को गणेशमोड को चौकी में पकड़ने में सफलता तो हासिल कर ली,बावजूद इसके कार चालक कार से फ़रार कैसे हो गया समझ से परे है।