अब खुले मे नही होगा पोस्टमार्टम… 41.30 लाख स्वीकृत..

पोस्टमार्टम भवन निर्माण हेतु 41.30 लाख स्वीकृत
जिले के कई स्वास्थ केन्द्र थे, पोस्टमार्टम भवन विहीन
खुले मे होता था , पोस्टमार्टम
मीडिया मे कई बार आई थी खबरे… 
अंबिकापुर
सरगुजा जिले के कई सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र पोस्टमार्टम भवन विहीन थे,, जिससे शवो को पोस्टमार्टम खुले मे करना पडता था,, लेकिन अब शासन की एकीकृत कार्योयोजना के माध्यम से सरगुजा के 14 पोस्टमार्टम भवन के लिए 41 लाख से ज्यादा की राशि आबंटित की गई है। जिसकी प्राशासकीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है।
 
एकीकृत कार्ययोजना के तहत कलेक्टर सरगुजा द्वारा मैनपाट, उदयपुर, बतौली, सीतापुर, अम्बिकापुर, लुण्ड्रा एवं लखनपुर विकासखण्ड स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों में कुल 14 पोस्टमार्टम भवन निर्माण हेतु 2 लाख 95 हजार रूपए के मान से  41 लाख 30 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण एजेंसी का दायित्व ग्राम पंचायत को सौंपा गया है।
कलेक्टर कार्यालय से जारी प्रशासकीय स्वीकृति के आदेशानुसार मैनपाट विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलेश्वरपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कमलेश्वरपुर में पोस्टमार्टम भवन निर्माण हेतु 2.95-2.95 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इसी प्रकार उदयपुर विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उदयपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केदमा, बतौली विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बतौली एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटईकेला, सीतापुर विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीतापुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापगढ़, अम्बिकापुर विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दरिमा, लुण्ड्रा विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धौरपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लुण्ड्रा एवं रघुनाथपुर, लखनपुर विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनपुर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखनपुर में पोस्टमार्टम भवन निर्माण हेतु 2.95-2.95 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान करते हुए निर्माण एजेंसी का दायित्व संबंधित ग्राम पंचायत को सौंपा गया है।