शादी के दिन भी दूल्हे के वेश में हड़ताल में पहुंचा शिक्षाकर्मी

अंबिकापुर (निलय त्रिपाठी) छत्तीसगढ़ सरकार एक तरफ शिक्षाकर्मियों की हड़ताल को ख़त्म कराने के लिए बर्खास्तगी का फरमान जारी कर चुकी है तो वही दूसरी तरफ हड़ताल के लिए प्रतिबद्ध एक शिक्षा कर्मी अपनी शादी के दिन दूल्हे के वेश में ही हड़ताल में पहुचा… दरअसल मामला अंबिकापुर के मैनपाट क्षेत्र का है यहाँ छ.ग.ननि शिक्षक संघ सरगुजा जिला के मीडिया प्रभारी कमलेश सिंह अपनी बरात के दिन भी हड़ताल पर पहुचे इस दौरान कमलेश दूल्हे के वेश में थे.. बहरहाल अपनी मांगो को लेकर शिक्षा कर्मियों के जज्बे को देख एसा लगता है की इनको आन्दोलन से वापस भेजना इतना आसान नही होगा… दूल्हे के लिबास में धरना स्थल पर पहुचे शिक्षाकर्मी कमलेश ना सिर्फ हड़ताल का हिस्सा बने बल्की उन्होंने उपस्थित जन समूह को संबोधित भी किया और जोरदार नारे लगाकर आंदोलित साथियो का उत्साह बढाया..