CG News: गंगाजल छींट कर विश्विद्यालय का शुद्धिकरण, NSUI की मांग छात्रहित में परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़े

रायपुर. NSUI ने आज रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। गंगाजल छिड़ककर यूनिवर्सिटी का घेराव किया। कार्यकर्ताओं ने सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने को लेकर ये प्रदर्शन किया। इसके अलावा, विश्वविद्यालय कुलसचिव शैलेंद्र पटेल को ज्ञापन भी सौंपा। मीडिया को जानकारी देते हुए NSUI के रायपुर जिला उपाध्यक्ष वैभव मुझेवार ने बताया कि, गंगाजल छिड़ककर विश्वविद्यालय का घेराव किया गया हैं। हमारी मांग सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीख आगे बढ़ाने की हैं। जिसको लेकर प्रदर्शन किया गया। वैभव ने कहा कि हर छात्रों का सपना होता हैं कि, वह सरकारी नौकरी करे। जिसके लिए वह ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई करता हैं। फिर उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करता है। उसी सपनों के तहत आज कई वर्षों से जो विद्यार्थी अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा हैं। ठीक उसी दिन विश्वविद्यालय प्रसाशन द्वारा सेमेस्टर परीक्षाओं को आयोजित करा कर उनके सपनों पर घातक प्रहार किया जा रहा हैं। जिसका हम विरोध करते हैं।

1. हमारी माँग यह है कि, हर छात्रों का सपना होता है कि वह सरकारी नौकरी करे जिसके लिए वह ग्रेजुएशन तक कि पढ़ाई करता है फिर उसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन करता है महोदय उसी सपनों के तहत आज कई वर्षों से जो विद्याथी अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी किया ठीक उसी दिन विश्विद्यालय प्रसाशन द्वारा सेमेस्टर परीक्षाओं को आयोजित करा कर उनके सपनों पर घातक प्रहार कर रहा है जिसका हम विरोध करते हैं।

2. महोदय विश्विद्यालय द्वारा जो सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन कराया जा रहा है उसमे कई ऐसे परीक्षा जो की व्यापाम द्वारा आयोजित कि गई हैं, जो एक ही दिन आयोजित हो रही हैं। जिसका अभ्यर्थी कई दिनों से और कई सालों से तैयारी कर रहा हैं। जो की उनके सपनों को तोड़ने के बराबर साबित होगा। महोदय हम आपसे मांग करते हैं की आने वाली सेमेस्टर की सारी परीक्षाओं को आगे बढ़ा कर 15 जून के बाद आयोजित किया जाये जिससे की विश्विद्यालीन और सरकारी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले किसी भी विद्यार्थी को मुसीबतों के पडे का सामना ना करना

3. महोदय छात्रहित में होने वाली पी. ऐच. डी परीक्षा का भी नोटिफिकेशन जारी करने की हम माँग करते हैं। हम आपसे निवेदन करते हैं कि, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय शुरू से छात्रों के भविष्य के प्रति सजग रहा और हमेशा छात्रों के हितों में निर्णय लेने वाला विश्विद्यालय रहा हैं, और हम उसपे गर्व करते हैं, और हम यह भी माँग करते हैं कि, हमारा गर्व हमेशा इसी प्रकार बना रहे।

NSUI आपसे निवेदन करती है कि, हमारी छात्रहितैषी 4 सूत्रीय मैंगो पर विश्विद्यालय 24 घंटों के अंदर निर्णय ले और परीक्षाओं की तिथि को आगे बढ़ाये अन्यथा NSUI आगे जो छात्रहित में कदम उठाएगी उसके लिए विश्विद्यालय स्वयं जिम्मेदार होगा।