पैदा हुई दुनिया की सबसे छोटी बच्ची…

वैसे तो हर रोज बहुत से बच्चे दुनिया में पैदा होते हैं और उनमें से कुछ का वजन आदि सामान्य से ज्यादा होता है और कुछ का कम। कुछ बच्चे काफी अजीब होते हैं और अन्य सामान्य बच्चों की अपेक्षा ये काफी हाईलाइट हो जाते हैं पर आज हम आपको एक ऐसी बच्ची से मिलवा रहें हैं जो की दुनिया की सबसे छोटी बच्ची है। इस बच्ची का वजन बहुत कम है, लोगों का कहना है कि इस बच्ची का वजन एक शिमला मिर्च के जितना ही है और इस बच्ची की लंबाई मात्र 22 इंच ही है।

इस बच्ची का नाम है एमीलिया और इस बच्ची की हालत पहले वही थी जो की ऊपर लिखी गई है पर डॉक्टर्स और इनके परिवार के लोगों ने इस बच्ची की देखभाल लगातार 9 महीने तक बहुत अच्छे से की तब जाकर इस बच्ची का वजन एक सामान्य बच्चे के जितना हो पाया। यह बच्ची सबसे कम वजन की पहली प्रीमैच्योर बच्ची है जो की इतने कम वजन के बावजूद जीवित रही। इस बच्ची से पहले यह रिकार्ड रूमाइसा रहमान के नाम था जन्म के समय रूमाइसा का वजन 8.6 था, जबकि एमीलिया का वजन 8 ओंस था। इस बच्ची का जन्म जर्मनी के सेंट मेरी हॉस्पिटल में हुआ था। वहां की एक गायकोलॉजिस्ट ने कहा कि “इतने कम वजन के बाद में बच्चे के बचने की संभावना बहुत कम होती है। आज तक एमीलिया में किसी भी डिसेबिलिटी के लक्षण नजर नहीं आये हैं ये एक अच्छी बात है।”