लापता छात्र का शव मिला झाड़ियो में..!

बिलासपुर 

पेंड्रा से रामेशवर तिवारी

चार दिनों से घर से लापता छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश रतनजोत प्लांट के जँगल में झाड़ियो के बीच मिला है , सुचना पर कोटमी चौकी पुलिस और पेंड्रा पुलिस के द्वारा मौके पर पहुचकर मामले की विवेचना करते हुये फॉरेसिंक टीम को  बुलाया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  कोटमीचौकी क्षेत्र के सेखवा गांव का कमलेश सिंह पिता जय सिंह कक्षा 10  वी में पढ़ता था और वह गुरुवार की सुबह सायकल से लकड़ी लेने के लिये जँगल गया था लेकिन शाम तक वापस नही पहुचा जिसके बाद परिजनों  ने आसपास और रिश्तेदारों के घर में भी कमलेश के बारे में काफी पता तलाश किये लेकिन कमलेश का कही पता नही चलने पर  परिजनो ने कोटमीचौकी पहुचकर शिकायत दर्ज कराया जिसपर कोटमी पुलिस तत्परता दिखाते हुये  कमलेश की पतासाजी में जूट गयी वही पता तलाश के दौरान  गांव के लोगों को जानकारी मिली कि कोटमी के सब स्टेशन पॉवर हाउस के पास रतनजोत प्लांट के जगंल में एक लाश पड़ी हुई है और वहां पर एक सायकल भी खड़ी हुयी है जिसके बाद कमलेश के परिजन मौके पर पहुचकर सायकल की पहचान किये और पुलिस को भी मामले की जानकारी दी लाश बुरी तरह से सडी गली अवस्था में झाड़ियो के बीच पड़ी हुयी थी जिसे देखते हुये पुलिस मामले का जांच में जूट गयी  और आगे की जांच हेतु फॉरेसिक एक्सपर्ट की टीम को बिलासपुर से बुलाकर जांच कराये जाने की बात कही ।

परिजनों की माने तो जगंल में किसी जहरीले कीड़े मकोडे या सांप के काटने से  मौत होने की आशंका जतला रहे है वही पुलिस भी जहरीले साप या जानवारों की काटने की आशंका बताते हुए पी.एम. के बाद ही मौत के सही कारण सामने आने की बात कह रहे है।