केजरीवाल ने दिया डेंगू से बचने का मंत्र.. कहा- 10 हफ्ते, सुबह 10 बजे, 10 मिनट..

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के लिए हर बार की तरह इस बार भी डेंगू का खतरा मंडराने लगा है। एक ओर कोरोना वायरस के संक्रमण मामले बढ़ते जा रहें हैं। इसी बीच अब स्वास्थ्य विभाग के लिए एक ओर समस्या सामने आने लगा हैं।

डेंगू की समस्या को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। और कहा कि दिल्ली के लोगों ने एक बार फिर डेंगू के ख़िलाफ़ जंग की शुरुआत कर दी है, अगले 10 हफ़्ते चलने वाले इस महाअभियान में आज पहले रविवार को मैंने भी अपने घर में जमा साफ़ पानी को बदला और मच्छर पैदा होने की सम्भावना को खत्म किया।

अगले 10 हफ्ते, हर रविवार सुबह 10 बजे सिर्फ़ 10 मिनट के लिए हमें अपने-अपने घर की चेकिंग ज़रूर करनी है। हमें डेंगू से अपने परिवार को भी बचाना है और दिल्ली को भी। मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली के लोग इस बार भी डेंगू को हराएंगे।