Chhattisgarh News: देवव्रत पाण्डेय को मिली नीट में सफलता..

जांजगीर चाम्पा। ज्ञान ज्योति उच्चतर माध्यमिक शाला जांजगीर के 12वीं के छात्र देवव्रत पांडे ने 12वीं की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने के बाद प्रथम प्रयास में ही नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

7 सितंबर बुधवार को देर रात्रि घोषित नेट के परिणाम के अनुसारनीट के परिणाम के अनुसार देवव्रत पांडे ने 720 में से 637 का बेहतर अंक अर्जित किया राष्ट्रीय स्तर पर परसेंटाइल 99.5 रहा। इससे पूरी उम्मीद है कि उन्हें राष्ट्रीय स्तर के चिकित्सा महाविद्यालय में प्रवेश मिल जाएगा। देवव्रत पांडे की शिक्षा जांजगीर में हुई है तथा 12वीं की परीक्षा छत्तीसगढ़ बोर्ड से ज्ञान ज्योति विद्यालय से दिलाई थी।

देवव्रत पांडे शासकीय अधिवक्ता राजेश पांडेय के पुत्र हैं, माता साधना पांडेय गृहणी है जबकि बहन शिवांगी पांडे अभी यूपीएससी प्रारंभिक की तैयारी कर रही है जो बास्केटबॉल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी भी रह चुकी हैं। देवव्रत पांडे ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता बहन परिवार के साथ ज्ञान ज्योति के संचालक डॉ अनिल तिवारी के कैरियर गाइडेंस को दिया है।