साढ़े 13 किलो सोना पहन कर निकले “गोल्डन बम” कंवारिया

[highlight color=”orange”]नई दिल्ली [/highlight]

हाईवे से बुधवार को गोल्ड बाबा गुजरे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। हर कोई बाबा की एक झलक पाने को बेताब दिखा। इस बार साढ़े 13 किलो सोना पहनकर बाबा कांवड़ लाए हैं। 30 निजी सुरक्षाकर्मी और 350 काँवरियो के दल के साथ वह बम-बम के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि आखिरी सांस तक कांवडर लाऊंगा।

गोल्डन बम की यह 24वीं कांवर यात्रा है। मंगलवार देर रात संगीनों के साए में मुजफ्फरनगर पुलिस ने बाबा को सकौती में छोड़ा। सकौती में रात्रि विश्राम के बाद वह अपने साथियों के साथ हाईवे पर दशरपुर गांव के सामने पहुंचे तो बाबा को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बातचीत में गोल्डन बाबा (सुधीर कुमार) ने बताया कि कांवर यात्रा का राष्ट्रीयकरण हो रहा है।

यात्रा में बजने वाले देश भक्ति गीतों के साथ 90 प्रतिशत कांवड़ों पर लगा तिरंगा इसका प्रतीक है। शिव की आराधना के साथ देशभक्ति का जज्बा बढ़ता जा रहा है, यह अच्छा संकेत है। बाबा के हाथों में मोटी अंगूठी के अलावा गले में चेन और लॉकेट है। यात्रा पूरी तरह से हाईटेक है। लग्जरी गाड़ी बाबा के साथ चल रही हैं। कांवड़ यात्रा के साथ-साथ अब हरिद्वार के जूना अखाड़ा से भी जुड़ गए हैं।

हरिद्वार में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया था। गोल्डन बाबा ने बताया कि वह सुरक्षा को देखते हुए हाईवे पर लगे किसी भी शिविर में प्रसाद ग्रहण नहीं करते हैं। उनके काफिले में रसोई स्टाफ से लेकर बारिश में रुकने के लिए अत्याधुनिक तकनीक से बना तंबू है। उनके काफिले में एंबुलेंस भी है। पहली यात्रा में वह पांच किलो सोने के गहने पहनकर कांवड़ लाए थे।

[highlight color=”orange”]अगर ये सपने आपको दिखते है तो मान लीजिये आप धनवान होने वाले है[/highlight]

https://fatafatnews.com/%e0%a4%85%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%af%e0%a5%87-%e0%a4%b8%e0%a4%aa%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%86%e0%a4%aa%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%96%e0%a4%a4%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%a4/