सीमा पर पाक की ओर से भारी गोलाबारी, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

7 सैनिकों की मौत से बौखलाया हुआ पाकिस्तान लगातार एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर भारी गोलाबारी कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से सोमवार को एलओसी पर हुई फायरिंग के बाद अब मंगलवार सुबह से ही सीमा से सटे इलाकों में भी गोलाबारी की जा रही है। पाक की ओर से अखनूर के पलांवाला सेक्टर में भारी गोलाबारी की गई है।

जानकारी के मुताबिक अखनूर के पलांवाला सेक्टर में पाक की ओर से ऑटोमैटिक हथियारों से गोलीबारी करने के साथ साथ मोर्टार भी दागे गए हैं। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सुरक्षाबलों के जवानों द्वारा पूरी आक्रामकता से जवाब दिया जा रहा है। पाक की इस गोलाबारी में अब तक किसी के भी हताहत होने की सूचनाएं नहीं मिली हैं।

पलांवाला सेक्टर में गोलाबारी के साथ साथ पाकिस्तान ने एलओसी से सटे नौशेरा सेक्टर में भी फायरिंग की है। जानकारी के मुताबिक पाक की ओर से नौशेरा के कलाल सेक्टर मेें सुबह 4.30 बजे फायरिंग की गई थी जिसका सुरक्षाबलों द्वारा करारा जवाब दिया गया। हालांकि अब तक इस फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।