पटवारियों की मौज या सजा..सीएम के दौरे में भी अब पटवारी नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय

  • सीएम ने पटवरियों के मुख्यालय में नही रहने की शिकायत को लिया गम्भीरता से 
  • सक्ती ब्लाक के अमलडीहा पंचायत में अचानक पहुॅचे सीएम रमन सिंह  
जांजगीर चाम्पा- (संजय यादव) लोक सुराज के तहत आज मुख्यमंत्री का उडन खटोला आज जांजगीर चांपा जिला मे पहुंचा, सक्ती विकास खँड के अमलडीहा गांव मे आयोजित जन समस्या निवारण शिविर मे मुख्यमंत्री डां रमन सिंह पहुंचे, जहां उनके स्वागत मे सांसद कमला पाटले,सक्ती विधायक खिलावन साहू और जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित हुए, मुख्यमंत्री डां सिंह ने जनता से चर्चा करते हुए उनकी समस्याओ का त्वरित निराकरण के निर्देश दिए, ग्रामीणो ने नया राशन कार्ड,प्रधानमंत्री आवास और गरीबी रेखा कार्ड की मांग की, वही राजस्व प्रकरणो के निराकरण के लिए पटवारियो को सोमवार और मंगलवार को ग्राम पंचायत  मे रहने के निर्देश दिए, इस दौरान पटवारियों की मिली शिकायत पर सीएम ने कहा की मेरा दौरा भी अगर क्षेत्र है तब भी पटवारी अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे … मुख्यमंत्री  ने अमलडीहा गांव के प्रायमरी आश्रम स्कूल को 70 सीटर मिडिल स्कूल की सौगात दी, वही पेय जल संकट से जुझ रहे सक्ती नगर पालिका को टेकर और ट्रेक्टर देने के साथ साथ जिला के शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए है …बहरहाल पटवारी अब सीएम ड्यूटी से भी आजाद है जाहिर है की उनकी मौज हो चुकी है लेकिन मुख्यालय में रहने के निर्देश से क्या पटवारी खुस होंगे या फिर काम पहले जैसा ही चलता रहेगा..