पुलिस अधीक्षक ने बाल संप्रेक्षण गृह का किया आक्समिक निरीक्षण..

SP SURGUJA VISIT
SP SURGUJA VISIT

अम्बिकापुर 

पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुन्दरराज पी. द्वारा आज दिनांक को बाल संप्रेक्षण गृह अम्बिकापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। अम्बिकापुर बाल संप्रेक्षण गृह में जिला सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर एवं रायगढ़ के कुल 90 बालक निरूद्ध हैं। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा बाल संप्रेक्षण गृह में SP SURGUJA VISIT 2उपस्थित बालकों से चर्चा कर उनकी समस्याएॅं सुनी, साथ ही साथ बाल संप्रेक्षण गृह में स्थापित बैठक, भोजन कक्ष एवं परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण कर बाल संप्रेक्षण गृह के प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिये गये। बाल संप्रेक्षण गृह में निरूद्ध बालकों को खेलकूद की सुविधा, समाचार पत्र एवं पत्रिका उपलब्ध कराने हेतु बाल संप्रेक्षण गृह के प्रभारी को समझाईश दी गई।

 

वर्तमान में बाल संप्रेक्षण गृह में सर्वाधिक जिला रायगढ़ के 45 बालक निरूद्ध हैं, जिन्हें प्रकरणों के निराकरण हेतु न्यायालय पेशी में जिला रायगढ़ ले जाने एवं लाने में परेशानी होना बताया गया। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा बताया गया कि इस संबंध में शासन से जिला रायगढ़ में पृथक से बाल संप्रेक्षण गृह प्रारंभ कराने हेतु आवश्यक पत्राचार किया जावेगा ताकि जिला रायगढ़ में लंबित प्रकरणों का निराकण त्वरित हो सके एवं बालकों को रायगढ़ ले जाने एवं लाने में परेशानी ना हो। बाल संप्रेक्षण गृह के निरीक्षण के दौरान संस्था के पर्यवेक्षक अधिकारी श्री चन्द्रमा यादव एवं महिला थाना प्रभारी निरीक्षक लता चैरे भी मौजूद थी।