छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को तगड़ा झटका: 1 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने थामा BJP का दामन, पढ़िए- क्या बोले BJP लोकसभा प्रत्याशी बघेल

Chhattisgarh Politics: लोकसभा चुनाव की आहट के बीच छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कांग्रेस को झटका लगा है। कांग्रेस पार्टी के विभिन्न विंग से जुड़े कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी में शामिल होने वाले कांग्रेस नेताओं की संख्या 1200 बताई जा रही है। इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी से बीजेपी में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं को लेकर बीजेपी के नेता गदगद हैं।

दुर्ग में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं के क्षेत्र की बात करें तो सबसे ज्यादा भिलाई नगर से नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। इसेक अलावा वैशाली नगर विधानसभा और अहिवारा क्षेत्र से भी कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में प्रवेश का यह कार्यक्रम भिलाई के निजी होटल में रखा गया। इस प्रवेश कार्यक्रम की अगुवाई दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल ने की। उनके साथ बीजेपी के जिला अध्यक्ष महेश वर्मा भी इस दौरान मौजूद रहे।

दुर्ग लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी विजय बघेल ने बताया कि “1200 कार्यकर्ता और नेता जो विभिन्न समाज से आते हैं। ये कांग्रेस के पदाधिकारी थे, अब ये कार्यकर्ता बनकर भारतीय जनता पार्टी परिवार में शामिल हुए हैं। मैं उनका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं। इस प्रवेश कार्यक्रम में मुस्लिम समुदाय के 30 से ज्यादा लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं।”

कांग्रेस से जो नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं उनमें से कई नेता अपने अपने क्षेत्र में प्रभावशाली है। बीजेपी को इसी बहाने उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव में ये नेता उनकी बैतरणी पार लगा सकते हैं। बीजेपी नेता इस प्रवेश कार्यक्रम के आधार पर जीत का दावा कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़िए – 108MP वाला फोन सब पर पड़ रहा है भारी: आज पहली सेल में मिल रही ऑफर्स की भरमार, जानिए- कीमत और फीचर्स

छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल: इन तारीखों में बारिश के आसार, यहां सताएगी गर्मी, जानिए पूरा अपडेट

पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती: प्रमुख शहरों के साथ जानिए कहां सबसे सस्ता मिल रहा पेट्रोल, मोबाईल पर ऐसे करें चेक

NH पर बाराती गाड़ी और ट्रैक्टर में भिड़ंत: भीषण हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत, 3 गंभीर रूप से घायल

तीन साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, फिर हत्या की आशंका: पुलिस ने नाबालिग लड़के को हिरासत में लिया, आक्रोशित लोगों ने घेरा थाना