पुलिसकर्मियो पर कार्यवाही हो…. तो शायद आम लोगो की मिलेगी शिक्षा

अम्बिकापुर 

अम्बिकापुर मे यातायात की व्यवस्था सुधारने और बढ रहे हादसो पर अंकुश लगाने के लिए पुलिसिया कवायद काफी तेज हो गई है। लालबत्ती चौराहो का निर्माण से लेकर पुलिस यातायात विभाग मे स्टाफ की कमी को पूरा किया जा रहा है। लेकिन उसके बाववूद ना ही ट्राफिक व्यवस्था सुधर रही है और ना ही तीन सवारी पर कोई कार्यवाही की जा रही है। आलम ये है कि आम लोग के साथ ही अब पुलिस वाले भी बेफिक्र होकर तीन सवारी घूमने लगे है।

तेज रफ्तार बाईकर्स और तीन सवारी पर लगाम लगाने वैसे तो यातायात पुलिस रोजाना वाहन चेंकिग करने और व्यवस्था सुधारने की दावा करती है। लेकिन कानून का पालन कराने वाले ही जब कानून तोडने लगे तो आम लोग भला उसका अनुशरण क्यो ना करे। दरअसल जो पुलिस वाले कभी आम लोगो को कानून की दहलीज मे रहने का पाठ पढाते नजर आते है । वही पुलिस वाले बिना किसी डर और भय के एक मोटरसाईकिल मे तीन सवार  घूमने से भी परहेज नही कर रहे है। क्योकि इन्हे पता है कि अगर हम यातायात नियमो का उल्लघंन करेंगे…… तो हमारा कुछ बिगडने वाला नही ।