विडियों: स्व. बिसाहू दास मंहत के पुण्यतिथि पर नेताओं सहित प्रशासनिक अधिकारीयो ने किया सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन..कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में पहुंचें लोग..

जांजगीर चांपा। स्व. बिसाहू दास मंहत के पुण्यतिथि पर श्रधांजलि कार्यक्रम का आयोजन बी टी आई चैक के पास उद्यान में रखा गया था। जहां सैकड़ो की संख्या मे कांग्रेसी कार्यक्रर्ता सहित छ.ग. विधानसभा के अध्यक्ष व गौ सेवा आयोग के नवनिय ुक्त अध्यक्ष मंहत राम सुंदर दास शामिल हुए। बीडी मंहत उद्यान मे सैकड़ो की संख्या मे पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता व वरिष्ठजन द्वारा कोरोनाकाल मे भी पूरी तरह सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया । सैकड़ो की संख्या मे कार्यकर्ता एक ही जगह खड़ें होकर सोशल डिस्टेंस मे लापरवाही बरती गई । यहां तक कार्यकर्ता के साथ अधिकारी भी कार्यकर्ताओ को किसी प्रकार की समझाइस देते नही दिखे। इस कार्यक्रम में जांजगीर चांपा के कलेक्टर यशवंत कुमार, एस पी पारूर माथुर सहित जिला पंचायत के सीईओ तीर्थ राज अग्रवाल सहित पुलिस विभाग के आला अफसर भी मौजुद रहे। लेकिन किसी ने सोशल डिस्टेंस का पालन नही किया. कोविड़ 19 महामारी में बने गाइड लाइन का उल्लंघन किया गया। स्व. बिसाहुदास मंहत के 42 वें पुण्यतिथि पर क्षेत्र के सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ अन्य जिले से भी महंत समर्थक जांजगीर कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंचे हुए थे। कोरोना काल में कार्यक्रम मे थोड़ा बदलाव जरूर किया गया . कार्यक्रम के भजन कीर्तन के साथ -साथ अन्य विविध कार्यक्रम आयोजित विगत वर्षो से होता रहा पर इस बार कोराना महामारी के कारण कार्यक्रम मे बदलाव करते हुए सिर्फ स्व.बिसाहु दास जी को श्रदधा सुमन आर्पित कर नमन किया गया ।

छ.ग.विधानसभा अध्यक्ष के साथ कलेक्टर एसपी ने खिचवाये फोटो…
छ.ग. विधानसभा अध्यक्ष डां चरण दास मंहत के पिता स्व. बिसाहु दास मंहत के 42 वें पुण्यतिथि बीडी मंहत उद्यान में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी आयोजित था। कार्यक्रम में जिले के कलेक्टर ,एसपी, सहित जिला पंचायत सीइओ सहित आला अधिकारी शामिल हुए। सभी लोगो ने स्व. मंहत के पुण्यतिथि पर श्रदधा सुमन आर्पित किया। कार्यक्रम के पश्चात् सभी अधिकारीयो ने डां चरण दास मंहत के साथ फोटो भी खिचायें..

कार्यकर्ताओं में फोटो खिचाने की होड़…
बी डी मंहत उद्यान में कांग्रेस कार्यकर्ता सैकड़ो की संख्या मे कार्यक्रम स्थल पहुंचे हुए थे .कईयों कार्यकर्ता स्व.मंहत को पुष्प आर्पित किये बैगर डां. चरण दास मंहत के साथ फोटो व सेल्फी लेने के धक्का मुक्की करने लगे। कार्यकर्ताओ में फोटो खिचाने के लिए होड़ लग गई । भीड़ ज्यादा होने की वजह से बारी -बारी से सभी अपने नंबर का इंतजार करते डां चरण दास महंत के साथ फोटो खिचायें।

जिले मे रोज बड़ रहे कोरोना पाॅजिटिव केस…
जिले में रोज नये कोरोना के केस सामने आ रहे हैं । जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या लगभग 200 से ज्यादा पहुंच गई है। इस के बाउजुद नेताओ व अधिकारीयो द्वारा इस कार्यक्रम में सुरक्षा बररते नजर नही आये. कोई कार्यकर्ता मुहं मे मास्क लगाया था तो कई बिना मास्क के ही नजर आये। सैकड़ो की संख्या में एक जगह भीड़ होना कोरोना महामारी को निमंत्रण देना है। लेकिन अधिकारीयो द्वारा भी इसका पालन करते नही देख गया।

विडियों: –