सीएम के आने से पहले हुआ बवाल… तो प्रशासन ने कहा लगा सकते हो झंडा… लेकिन कहां?…

बलरामपुर जिले के राजपुर में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह आम सभा को सम्बोधित करने वाले है..और प्रदेश के मुखिया के इस कार्यक्रम को सफल बनाने जिला प्रशासन पुरजोर मेहनत कर रही है..इसके अलावा भाजपा के कार्यकर्ता भी अपने पार्टी के झंडे बैनर लगा रहा है..लेकिन इन सबके बीच स्थिति उस समय बिगड़ गई जब प्रशासन ने मंच के ठिक सामने भाजपाइयों को झंडे और बैनर लगाने से मना कर दिया…

दरसल मुख्यमंत्री के अलावा इस आमसभा में प्रदेश के कई मंत्री शामिल होंगे और विकास यात्रा के तहत हो रहे इस कार्यक्रम में हुआ यूं की मंच के ठीक सामने भाजपा कार्यकर्ता झंडे लगा रहे थे..जिन्हें प्रशासन ने रोका तो वे बिफर गए..भाजपाइयों ने नाराजगी जाहिर करते हुए धरने पर बैठ गए…

वही राजपुर एसडीएम शिवकुमार बैनर्जी का कहना है की उन्होंने मंच के सामने झंडे लगाने पर रोक लगाई है..बाकी पार्टी कार्यकर्ता चाहे तो कार्यक्रम स्थल के चारो ओर झंडे लगा सकते है..और ऐसा इसलिए किया गया है की सीएम का यह कार्यक्रम शासकीय कार्यक्रम है…