पुलिस कर रही थी VVIP सुरक्षा ड्यूटी.. और हो गई चोरी…

कृष्णमोहन कुमार,पूरन देवांगन..
बलरामपुर जिले में आज सूबे के मुखिया प्रदेश सरकार के 14 के कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के बीच पहुचाने की मंशा से विकास रथ लेकर पहुँचने वाले है..और जिले के बलरामपुर में उनकी स्वागत सभा तथा राजपुर में आम सभा होनी है,जिसे लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है..तो वही पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त करने में लगी है..इसी बीच बीती रात बलरामपुर और राजपुर में चोरी की घटनाएं होने की सूचनाएं मिल रही है…
घर मे हो गई चोरी…
बलरामपुर में कलेक्टोरेट से लगभग 100 मीटर दूर स्थित विश्वनाथ सोनी के घर मे अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है..विश्वनाथ की माने तो वह सपरिवार अपने घर मे सो रहा था इसी दौरान उसके घर मे घुसकर चोरों ने जेवरात और नगदी चोरी कर ली है..यही नही इस चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर मामले की जांच कर रही है..वही इन पंक्तियों के लिखे जाने तक चोरी की गई नगदी रकम तथा जेवरात के कीमतों के आकलन किया जा रहा है…
टायर दुकान में 8 लाख की टायर चोरी…
इसके अलावा राजपुर  मुख्यमार्ग में एमआरएफ टायर दुकान शुभारंभ करने के लिए बंसल टायर दुकान में कम्पनी से लगभग पंद्रह लाख रुपये की लागत से ट्रकों एवं चार पहिये वाहन के टायर मंगा कर रखे गए थे..जिसमें से अज्ञात चोरों ने चार पहिया वाहनों समेत ट्रकों के 50 नग टायर को चोरी कर ली..जिसकी कीमत लगभग 8 लाख के आसपास की बताई जा रही है…
चाक चौबंद सुरक्षा के बीच कैसे हो गई चोरी?..
वही एक ओर जब स्वयं सूबे के मुखिया का प्रवास जिले में है,और उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस के आलाधिकारी यह दावा करते हो की चाक चौबंद सुरक्षा है..तो सोचने वाली बात है की.. एक नही दो- दो जगहों पर चोरी की घटनाएं कैसे घटित हो गई…
एसपी कोशिमा ने दिए जांच के आदेश…
बहरहाल जिले के पुलिस कप्तान टीआर कोशिमा ने अपने मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों को चोरी के इन दोनों मामलों के तफ्तीश करने के आदेश दे दिए है..