Breaking : सरगुजा में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज़… ज़्यादातर शहरी क्षेत्र से.. पढ़िए पूरी ख़बर

अम्बिकापुर। जिला सर्विलेंस अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आज शाम 5ः35 बजे तक 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है।

Random Image

जिसमें अम्बिकापुर के गांधीनगर में 01, अग्रसेन वार्ड में 04, महुआपारा में 01, नमनाकला में 01, सोनपुर कला 01 तथा कोरनटाइन सेंटर उदयपुर में 03 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

जिले में अब तक कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 354 तथा डिस्चार्ज किए गए कुल मरीजों की संख्या 256 है।