शासकीय जमीन खरीदी में हेरा-फेरी, दो सब इंजीनियर गिरफ्तार

  • पूर्व में पटवारी की हो चुकी है गिरफ्तारी
  • गांधीनगर क्षेत्र का मामला

अम्बिकापुर

शासकीय जमीन को निजी जमीन बता दो लोगों को बेच देने और उनसे 8 लाख रूपये वसूल लेने के मामले में गांधीनगर पुलिस ने पटवारी की गिरफ्तारी के बाद मामले में जमीन को खरीदने वाले दो पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर को भी आज गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार सब इंजीनियर ने ही इस मामले की शिकायत पूर्व में जनदर्शन में की थी। जिस पर डिप्टी कलेक्टर एनएस भगत की रिपोर्ट पर पटवारी के विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अम्बिकापुर नगर के इंदिरानगर फुन्दुरडिहारी निवासी बलरामपुर क्षेत्र पीडब्ल्यूडी में पदस्थ सब इंजीनियर अमित टोप्पो पिता दिलीबीयूस 38 वर्ष व सुधीर बड़ा पिता गोप नाथ बड़ा 37 वर्ष को पटवारी हल्का क्रमांक 4 राजीव श्रीवास ने राम राज का जमीन बता व कागजात दिखा 8 लाख 10 हजार रूपये ले लिया था व रजिस्ट्री कराने की भी बात कह एग्रीमेंट भी कराया था। उक्त दोनों द्वारा जब रजिस्ट्री कराने पहुंचा गया तो उक्त भूमि शासकीय होना निकला था, जिसके बाद उक्त दोनों ने पटवारी की शिकायत जनदर्शन में की थी। कलेक्टर के निर्देश पर डिप्टी कलेक्टर एनएस भगत ने मामले की जांच की व जांच रिपोर्ट में धोखाधड़ी का मामला प्रमाणित हो जाने पर उन्होंने कुछ महीने पूर्व ही गांधीनगर थाने में पटवारी के विरूद्ध धोखाधड़ी का रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। गांधीनगर पुलिस द्वारा 5 मार्च को पटवारी राजीव श्रीवास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में शासकीय जमीन को खरीदने व उसका एग्रीमेंट करने के कारण आज पीडब्ल्यूडी के दो सब इंजीनियरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में इसकी शिकायत पूर्व में अमित टोप्पो की पत्नी लवली टोप्पो ने जनदर्शन में की थी। मामले के खुलासे व आरोपी पटवारी के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की गई थी। आज गिरफ्तार लवली टोप्पो के पति अमित टोप्पो का कहना था कि मामले में वह खुद पीडि़त थे। उन्हें जानबुझकर अभियुक्त बनाया गया है।