मंत्रालय का कर्मचारी बने ठग का साथ दे रहा चौथा आरोपी गिरफ्तार

  • नौकरी में सीधी भर्ती का दिया था झांसा, अब तक 32 लोगों से की थी 58 लाख की ठगी

अम्बिकापुर

सरगुजा संभाग के कई बेरोजगारों को शासकीय नौकरी में सीधी भर्ती करा देने के नाम पर मंत्रालय का कर्मचारी बने ठग का साथ देने वाले मामले में शामिल चौथे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने शंकरगढ़ के ग्राम हर्राटोली उसके मौसी सास के यहां से गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व में पुलिस ने मामलें के मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था। आरोपियों ने सरगुजा संभाग के लगभग 32 बेरोजगारों से लगभग 58 लाख की ठगी की थी। बेरोजगारों को नौकरी का झांसा देने व अपने आप को मंत्रालय का कर्मचारी बताने सहित स्टेटस दिखाने के लिए आरोपी इनोवा कार में घूमते थे। महिला व युवकों द्वारा बेरोजगारों को झांसे मेे रखकर उन्हे मंत्रालय के फर्जी कर्मचारी से मिलवाया जाता था। मामले में अब तक 32 पीडित लोग सामने आये है जिसने लगभग 58 लाख की ठगी की जा चुकी है। बताया जा रहा है पीडि़तों की संख्या और भी बढ़ सकती है।

इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी सुरेश भगत ने बताया कि अम्बिकापुर निवासी मुजाहिद अपनी पत्नी शबनम व अपने सहयोगी रविन्दर के साथ मिलकर नगर से लगे परसा, लुण्ड्रा व प्रतापुर क्षेत्र में जाकर बेरोजगार युवकों को सीधी भर्ती करा देने के एवज में घूमघूम कर तलाश करते और किसी से 3 लाख तो किसी से 4 लाख की राशि की अवैध उगाही का कार्य कर रहे थे। वहीं शबनम भी ग्रामीण क्षेत्र की युवतियों को सरकारी नौकरी लगवाले के नाम पर ठगी करने का काम कर रही थी। इस बीच वे मुजाहिद को मंत्रालय का कर्मचारी बताकर बेरोजगारों से मिलवाते थे। जिसके झांसे में आकर अब तक लगभग 32 बेरोजगारों ने 58 लाख रूपये उन्हे नौकरी लगवा देने के नाम पर दिये है। इसी प्रकार मुजाहिद ग्राम परसा निवासी प्रेम सिंह के साथ मिलकर वहां के ग्रामीण युवक व युवतियों को भी सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर अवैध उगाही किये थे। उनके द्वारा बताये गये तिथि में नौकरी नहीं मिलने पर ठगी के शिकार हुये बेरोजगारों ने कई बार उन से सम्पर्क करना चाहा लेकिन सम्पर्क नहीं हुआ तो घटना की शिकायत पुलिस से की थी। शिकायत पर जांच कर रही पुलिस टीम ने आज मामले से जुड़े मंत्रालय का कर्मचारी बताने वाले मुजाहिद व परसा निवासी प्रेम सिंह एवं मुजाहिद की पत्नी शबनम को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। आज मामले संलिप्त चौथे आरोपी धौरपुर क्षेत्र के ग्राम जमोनी निवासी रविन्दर पिता सोनसाय 30 वर्ष जो फरार था उसे मुखबीर की सूचना पर शंकरगढ़ क्षेत्र के ग्राम हर्राटोली उसके ससुराल के मौसी सास के यहंा से गिरफ्तार कर लिया है। बरहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।