लाखों रुपये के नशीली दवाइयों के साथ.. तीन नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे..

जयनगर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्यवाही…

सूरजपुर(पारसनाथ सिंह) : जिले के जयनगर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने लाखों की नशीली दवाइयों के साथ तीन युवकों को गिरफ़्तार किया है…

पुलिस अधीक्षक जी.एस.जायसवाल द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते दिवस पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम महाबीरपुर, संजयनगर के विक्रमराव उर्फ विक्की पिता स्व.गजपतिराव एवं राजेश समद्दार पिता रविन्द्रनाथ समद्दार तथा मुकेश मृधा पिता सुबल मृधा तीनों लोग मिलकर गढ़वा झारखण्ड से भारी मात्रा में नशीली प्रतिबंधित औषधी लेकर आये हैं तथा संजयनगर में ही अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे है.. जिसे बिक्री करने हेतु लेकर जाने वाले है की उक्त सूचना पर.. जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराकर उनके कुशल निर्देशन में थाना जयनगर पुलिस तथा क्राईम सेल की संयुक्त टीम के द्वारा तत्काल मौके पर जाकर उक्त आरोपीगणों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा- 21(बी) के तहत थाना जयनगर में कार्यवाही की गई।

गिरफ़्तार आरोपी एवं जब्त नशीली दवाइयां…

आरोपी विक्रमराव उर्फ विक्की पिता स्व.गजपतिराव के कब्जे से ओनरेक्स कफ सिरप के 696 नग कप सिरप कुल 69600 एमएल तथा राजेश समद्दार से आरसी कफ सिरप के 192 नग कप सीरप कुल 19200 एमएल एवं मुकेश मृधा से स्पास्मो प्रोक्सीविन प्लस के कैप्सूल  576 नग.. कुल 888 नग कप सीरप तथा 576 नग कैप्सुल कुल कीमत 1 लाख 2 हजार 812 रूपये का नशीली दवाईयां एवं घटना प्रयुक्त हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी-15-डीएफ-4393 जप्त किया गया है…

झारखंड से जुड़े थे तार…

पकड़े गये तीनों आरोपियों से पूछताछ करने पर गढ़वा झारखण्ड से नशीली दवाईयां लाकर सूरजपुर जिले में बेचना बताये…

कार्यवाही में रहे शामिल…
       
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर गोपाल ध्रुव, क्राईम ब्रांच प्रभारी कपिल देव पाण्डेय, एएसआई बृजेश यादव, प्रधान आरक्षक विशुनदेव पैंकरा, राजेश यादव, आरक्षक दिनेश ठाकुर, विलोन बड़ा, महेन्द्र प्रताप सिंह, विकास पटेल, कृष्णकांत पाण्डेय, श्याम सिंह, सतेन्द्र दुबे, विकास मिश्रा, चन्द्रप्रकाशपाल, जितेन्द्र सिंह व अनिल सिंह सक्रिय रहें…