27 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव 1 दिवसीय जिले के प्रवास पर जन घोषणा-पत्र के लिए विभिन्न संगठनों से लेंगे राय….

जांजगीर-चाम्पा । आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांगे्रस पार्टी के जन घोषणा-पत्र समिति के अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव 27 अगस्त को 1 दिवसीय जिले के प्रवास पर रहेंगे । इस आशय की जानकारी देते हुए जिला कांगे्रस प्रवक्ताद्वय रफीक सिद्दिकी व शिशिर द्विवेदी ने बताया कि प्रदेश कांगे्रस कमेटी के जन घोषणा-पत्र समिति के अध्यक्ष व कांगे्रस विधायक दल के नेता टी एस सिंहदेव 27 अगस्त को जिले के 1 दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं । अपने प्रवास के दौरान वे विभिन्न संगठनों से रूबरू होकर आगामी विधानसभा में कांगे्रस पार्टी के जन घोषणा पत्र में शामिल किये जाने वाले विषयों के संबंध में सुझाव लेंगे । अपने प्रवास के दौरान 27 अगस्त को प्रातः बिलासपुर से सड़क मार्ग से चलकर 8.30 बजे के एस के पावर प्लांट के गेट में कार्यरत सी.जी. पावर मजदूर संघ और यूनाईटेड मजदूर संघ से मुलाकात करेंगे, 8.45 बजे जांजगीर मोड़ में ट्रक मालिक संघ के प्रतिनिधियों, 9.00 बजे विकासखण्ड कार्यालय के पास अनियमित कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों, 9.15 बजे अंबेडकर चैक में प्ररेक संघ के पदाधिकारियों, 9.30 को शास्त्री चैक में पेंशनर संघ के पदाधिकारियों के साथ, 9.45 बजे सब्जी मंडी के विक्रेता संघ के सदस्यों, 10.00 बजे रेल्वे स्टेशन में आटो संघ के पदाधिकारियों उसी दौरान विश्राम गृह में मितानिन आंगनबाड़ी, एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों, 10.45 बजे विश्राम गृह में ही कृषक संघ, 11.00 बजे लाफार्ज माइन्स एवं भू विस्थापित, 11.15 बजे चेम्बर आॅफ कामर्स, राईस मिल एसोसियेशन एवं क्रेशर संघ, 11.35 बजे शिक्षाकर्मी संघ, 11.45 बजे हमाल संघ, 11.55 बजे वरिष्ठ नागरिक संघ, 12.05 बजे पंतोरा लिफ्ट सिंचाई संघर्ष समिति, 12.15 बजे रोजगार सहायक संघ, 12.40 बजे तिलई बस स्टैण्ड में किसान संघ के प्रतिनिधियों से भेंट कर राय-विमर्श कर सुझाव लेंगे । तिलई से सड़क मार्ग द्वारा उनका जांजगीर आगमन होगा जहां दोपहर 1 बजे नैला रेल्वे स्टेशन में आटो संघ के पदाधिकारी के साथ भेंट करेंगे । 1.20 बजे दर्री पार नैला में सूर्यांश शिक्षा संस्थान के पदाधिकारी, 1.40 बजे अग्रसेन भवन नैला में चेम्बर आॅफ कामर्स, औषधि विक्रेता संघ, राईसमिलर संघ, ठेकेदार संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे । दोपहर 2.05 बजे विजन इंस्टीट्यूट में प्रतियोगी छात्र-छात्राओं से मुलाकात करेंगे । 2.25 बजे फायर स्टेशन में नगर पालिका के प्लेसमेंन्ट कर्मचारियों से भेंट कर दोपहर 2.35 बजे केरा रोड स्थित तृतीय वर्ग कर्मचारी भवन में 36 विभिन्न टेªड यूनियन के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे । तत्पश्चात् दोपहर 3.00 बजे समीपस्थ ग्राम खोखरा के मनका दाई प्रांगण में किसान चैपाल में किसानों के बीच बैठकर किसानों की समस्याओं एवं उनके सुझाव लेकर उनके साथ भोजन ग्रहण करेंगे । सायं 4.15 बजे जिला न्यायालय में अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से रूबरू होंगे । 4.30 बजे कलेक्टोरेट रोड स्थित सर्किट हाउस में जिले के पत्रकारों के साथ बैठकर उनसे भी अलग-अलग विषयों पर सुझाव लेंगे । सायं 5.00 बजे श्री सिंहदेव चांपा के लिए प्रस्थान करेंगे जहां हाथ करघा कालेज के विद्यार्थियों से मिलकर, 5.30 बजे संजय नगर बुनकर संघ, 5.45 बजे हटरी बाजार में सब्जी विक्रेता संघ, 6.00 बजे कसेर पारा में बर्तन निर्माता एवं विक्रेता संघ, 6.30 बजे देवांगन भवन में कोसा कपड़ा व्यापारी संघ वहीं 6.45 बजे महिला स्व सहायता समूह, आंगनबाड़ी, प्लेसमेंन्ट, कर्मचारियों के साथ मुलाकात कर आवश्यक सुझाव लेंगे । रात्रि 7.00 बजे विश्राम गृह में चिट-फंड कंपनी से पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे वहीं रात्रि 7.15 बजे किसान कल्याण समिति, 7.30 बजे क्रेशर संघ, 7.45 बजे रसोईया संघ के सदस्यों से मुलाकात करेंगे, अंत में रात्रि 8.00 बजे विश्राम गृह चाम्पा में जिले के कांगे्रस के सभी मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों के साथ रात्रि भोज करेंगे तथा जिला उद्योग संघ के सदस्यों से मुलाकात करेंगे, रात्रि 8.15 बजे डाॅ. एसोसियेशन, रात्रि 8.30 बजे चेम्बर आॅफ कामर्स, 8.45 बजे 108 एम्बुलेन्स कर्मचारी संघ, 9.00 बजे पे्ररक संघ, 9.15 बजे राज मिस्त्री संघ से मुलाकात के उपरांत कोरबा के लिए प्रस्थान करेंगे ।