मोदी सरकार की वादा खिलाफी को लेकर जिला कांग्रेस का विश्वास घात दिवस धरना-प्रदर्शन कल…..

 

जांजगीर-चांपा। पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस व रोजमर्रा की चीजों का मूल्य बढ़ोत्तरी तथा मोदी सरकार के वादाखिलाफी को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा 26 मई को देश व्यापी प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रफीक सिद्धिकी ने उक्त संबंध में जानकारी देते हुये बताया है कि विश्वास घात दिवस पर जांजगीर-चांपा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भी धरना-प्रदर्शन किया जावेगा। केन्द्र में नरेन्द्र मोदी भारतीय जनता पार्टी की सरकार पदस्थ हुई है, तब से पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम में बेहतहासा वृद्धि होने के कारण आमजन परेशान है, जिसके चलते रोजमर्रा की चीजों का भी दाम बढ़ते चले जा रहे है। आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चांपा द्वारा 26 मई शनिवार को दोपहर 3 बजे सक्ती के तहसील चौक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव की उपस्थिति में प्रदर्शन कर डीजल-पेट्रोल के दाम घटाने संबंधी मांग पत्र सौंपा जावेगा। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने जिले के सभी कांगे्रसजनों से उक्त धरना-प्रदर्शन में उपस्थित होने की अपील की है। इसी तरह महिला कांग्रेस द्वारा जांजगीर के कचहरी चौक में धरना-प्रदर्शन कर पेट्रोल-डीजल के कीमतों में बढ़ोत्तरी को वापस लेने की मांग की जावेगी।