तारबाहर स्कूल में बच्चों को पढ़ाया संभागायुक्त ने..!

बिलासपुर 

शिक्षा गुणवत्ता परखने आज संभागायुक्त श्रीमती निहारिका बारिक सिंह ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तारबाहर पहुंची। यहां उन्होंने स्कूल में चल रही पढ़ाई के स्तर का जायजा लिया। कक्षाओं में जाकर स्कूली बच्चों से पढ़कर सुनाने को कहा। अच्छा पढ़ने और सही जवाब देने पर बच्चों को शाबासी दी। संभागायुक्त ने 6वीं कक्षा के बच्चों को गणित पढ़ाया।

संभागायुक्त श्रीमती सिंह ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों की पढ़ाई चुस्त होनी चाहिए। स्कूलों के शिक्षकों को समर्पित होकर बच्चों को शिक्षा देनी चाहिए। शिक्षक रूचि से पढ़ायें और बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि जागृत करें। इसके लिए शिक्षकों केा मेहनत करनी होगी। संभागायुक्त ने शिक्षकों को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, पढ़ाने और समझाने में सुधार लाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूल में बच्चों की उपस्थित और साफ-सफाई के लिए विशेष जोर दी। इस अवसर पर उपायुक्त धर्मेश साहू एवं पी.डी.झा, जिला शिक्षाअधिकारी सहित स्कूल के शिक्षकगण मौजूद थे।