बेहतर शिक्षा पाने कारगर साबित होगी आधुनिक पुस्तकालय, आदिवासी अंचल के बच्चे भी ले सकेंगे पुस्तकालय का लाभ- कलेक्टर संजीव कुमार झा

अम्बिकापुर. सरगुजा में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अब बेहतर पुस्तकालय का भी लाभ ले सकेंगे. सरगुजा के दूरस्थ क्षेत्र के बच्चे, स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अँग्रेजी माध्यम स्कूल खुलने के बाद से सरगुजा में शिक्षा की व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त तो हुई ही थी, और अब साथ ही साथ अब धौरपुर स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अँग्रेजी माध्यम में बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए एक हाईटेक लाइब्रेरी की शुरुआत भी की गई है. जो बच्चों को पढ़ाई की किताबों के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए भी काफी मददगार साबित होगी.

img 20220120 wa00324163745380673416828

सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में शिक्षा के क्षेत्र में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अँग्रेजी माध्यम विकास के नया आयाम गढ़ रहा है. जिले के सभी स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अँग्रेजी माध्यम विद्यालयों में लगातार अध्ययन अध्यापन की सुविधाओ का विस्तार किया जा रहा है.

img 20220120 wa00316905646028473446008

इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धौरपुर में सर्व सुविधायुक्त पुस्तकालय का कार्य पूर्ण हो चुका है. पुस्तकालय में अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को उच्च स्तर की पुस्तकें सुलभ कराई जाएंगी. साथ ही पुस्तकालय में बैठ कर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए बेहतर फर्नीचर, पर्याप्त प्रकाश व पँखों की व्यवस्था भी की गई है.

img 20220120 wa00286755077423162384071

नियमित पत्र-पत्रिकाओं की उपलब्धता भी पुस्तकालय में सुनिश्चित की जाएगी. शासन की महत्वाकांक्षी योजना का गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करने की दिशा में यह पुस्तकालय महत्वपूर्ण कदम है.